ट्रेनिंग कर रहे रूसी सैनिकों पर कहर बनकर गिरी यूक्रेन की मिसाइल, 12 की मौत

रूस के कुछ सैनिक वैन से उतरकर इलाके में पैदल घूम रहे थे तभी अचानक यूक्रेन ने मिसाइल से हमला कर दिया. पिछले 9 महीने से जहां पर रूस ने कब्जा कर रखा है, वहीं पर ये हमला हुआ है. कुछ ही पल में 92 किलोमीटर दूर स्थित एक हाई-मोबिलिटी ऑर्टिलरी रॉकेट सिस्टम ने एक M30/31 रॉकेट लॉन्च किया और कई रूस सैनिक वहीं मारे गए.;

( Image Source:  @wartranslated )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Nov 2024 4:14 PM IST

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल से जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. यह लड़ाई अब और खतरनाक होती जा रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि यूक्रेन मिसाइल ने कुछ ही पल में रूसी सैनिकों को उड़ा दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस के कुछ सैनिक वैन से उतरकर इलाके में पैदल घूम रहे थे तभी अचानक यूक्रेन ने मिसाइल से हमला कर दिया. पिछले 9 महीने से जहां पर रूस ने कब्जा कर रखा है, वहीं पर ये हमला हुआ है.

रूसी सैनिक पर अटैक

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिज्जिया ओब्लास्ट इलाके में नागरिक वैन से करीब एक दर्जन रूसी सैनिक निकले थे, उन्हें हमले की जानकारी नहीं थी. कुछ ही पल में 92 किलोमीटर दूर स्थित एक हाई-मोबिलिटी ऑर्टिलरी रॉकेट सिस्टम ने एक M30/31 रॉकेट लॉन्च किया और कई रूस सैनिक वहीं मारे गए. इस अटैक में कथित 5 सैनिकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से से घायल हो गए. मरने वाले रूसी प्रशिक्षु थे जो उस क्षेत्र में ट्रेनिंग करने गए थे.

पहले भी हुआ था ऐसा हमला

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी हमले हो चुके हैं. फरवरी से अब तक जापोरिज्जिया और डोनेट्स्क ओब्लास्ट में यूक्रेन इस आठ तरह के हमलों में सैकडों रूसी सैनिकों को मार चुका है. एक्सपर्ट का कहना है कि खुले इलाकों में रूसी सैनिकों का प्रशिक्षण आयोजित करना रूस की बड़ी नाकामयाबी है. लगातार दोनों देशों की ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं.

रूस ने भी यूक्रेन पर दागी मिसाइल

रूस ने यूक्रेनी शहर डिनिप्रो पर 21 नवंबर को अपनी नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक दागी. इस हमले को न सिर्फ रूस की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन बल्कि पश्चिमी देशों को एक कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मिसाइल की परमाणु शक्ति का संकेत दिया था. पुतिन ने कहा कि इसे एक प्रभावशाली हथियार बताया है. यूक्रेन के अनुसार हमले में दो नागरिक घायल हुए, हमले में शहर के कई जगहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है.

Similar News