बस एक शर्त मान जाओ... दे दूंगा राष्ट्रपति पद से इस्तीफा; ऐसा क्यों बोले जेलेंस्की?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. जेलेंस्की ने कहा कि अगर उनके ऐसा करने से देश में शांति आती है, और NATO की सदस्यता मिलती है तो वह इसके लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो वह ऐसा कर सकते हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Feb 2025 11:39 AM IST

यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को बड़ा एलान किया है. उनका कहना है कि अगर उनके राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से अगर देश को नाटो की सदस्यता मिल जाए, तो वो ऐसा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का मतलब देश के लिए नाटो की सदस्यता हासिल करना है तो वह तुरंत पद छोड़ देंगे.

'मैं पद छोड़ने को तैयार हूं'

दरअसल राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव में थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बड़ा एलान किया और कहा कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के लिए मैं ऐसा भी कर सकता हूं. जरूरत पड़ी तो अपना पद भी छोड़ सकता हूं. उन्होंने कहा कि अगर इसी से शांति आती है तो वह तैयार हैं साथ ही मैं इसे नाटो की सदस्यता के बदले स्वीकार करूंगा.

ट्रंप ने बताया अड़ियल और तानाशाह

दरअसल ट्रंप ने पुतिन के साथ युद्धविराम पर बातचीत की और इसके बाद से ही जेलेंस्की पर जुबानी हमले कर रहे हैं. पुतिन ने यूक्रेन में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को शांति के लिए बहुत जरूरी बताया है. इस पर ट्रंप सहमत हैं और जुबानी हमले कर रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि जेलेंस्की अड़ियल और तानाशाह हैं. जहां एक ओर ट्रंप जेलेंस्की के लिए ऐसे बयान जारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जेलेंस्की अभी भी ये उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रंप यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. मीडिया से बातचीत में जेलेंस्की ने ट्रंप को घेरते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि ट्रंप सिर्फ मध्यस्थ नहीं, बल्कि यूक्रेन के सच्चे साथी बनेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि केवल बातचीत से यह जंग खत्म नहीं हो सकती.

यूक्रेन पर हुआ बड़ा हमला

रूस के साथ युद्ध के तीन साल पूरे हो चुके हैं और हाल ही में यूक्रेन पर जोरदार हमला हुआ था. रूस ने 200 से अधिक ड्रोन हमले किए थे. वहीं इसपर यूक्रेन की एयरफोर्स की ओर से बयान जारी किया गया और कहा गया कि 138 ड्रोन मार गिराए गए, 119 अन्य रडार से गायब हो गए, साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं. वहीं जेलेंस्की ने भी कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं.

Similar News