रूस के कजान में '9/11 स्टाइल' में हमला, रिहायशी इमारतों से टकराए यूक्रेन के किलर ड्रोन | Video

Ukrainian drones attacked Russia's Kazan: यूक्रेन के ड्रोन ने शनिवार को रूस के शहर कजान को निशाना बनाया. ड्रोन ने रूसी शहर की ऊंची इमारतों पर हमला किया, जिससे इमारतों में आग लग गई. हमले का कई वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.;

Ukrainian drones attacked Russia's Kazan
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 21 Dec 2024 2:21 PM IST

Russia-Ukraine war: अमेरिका में हुए 9/11 हमले को पूरी दुनिया नहीं भूल पाई है. अब ठीक ऐसा ही हमला यूक्रेन ने रूस के शहर कजान में दोहरा दिया है, जिसमें एक ड्रोन कजान की ऊंची इमारत से '9/11 हमले' के स्टाइल में सीधे टकरा गई.

हमले के कई VIDEO अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की सुबह रूस के कज़ान में कई विस्फोटकों से लदे UAV ने इमारतों पर हमला किया, जिससे इमारतों में आग लग गई.

बताया जा रहा है कि रूसी शहर कज़ान में तीन कामिकेज़ ड्रोन ने आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया है.

रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, हमले के बाद इमरजेंसी सर्विस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि प्रभावित इमारत से लोगों को निकाला जा रहा है, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है.

फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद राजधानी मॉस्को के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन को कई बार रोका गया है. हालांकि, केवल कुछ ही UAV टार्गेट तक पहुंचने में सफल रहे हैं.

Similar News