यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक! रूस के साइबेरिया एयरबेस पर हमला, 40 फाइटर जेट तबाह- VIDEO
यूक्रेन ने रूस के अंदर स्थित साइबेरिया के इरकुत्स्क इलाके में अपने सबसे बड़े ड्रोन हमला अभियान का संचालन किया है. यह हमला रूसी सैन्य ठिकाने पर लक्षित था, जहां यूक्रेनी ड्रोन ने कम से कम 40 रूसी विमानों को नुकसान पहुंचाया.;
यूक्रेन ने रूस के अंदर स्थित साइबेरिया के इरकुत्स्क इलाके में अपने सबसे बड़े ड्रोन हमला अभियान का संचालन किया है. यह हमला रूसी सैन्य ठिकाने पर लक्षित था, जहां यूक्रेनी ड्रोन ने कम से कम 40 रूसी विमानों को नुकसान पहुंचाया. यह साइबेरिया में पहली बार इस तरह का हमला माना जा रहा है, जिसने रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर भारी चोट पहुंचाई है. इस घटना से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
मुरमांस्क के ओलेन्या एयर बेस के पास धमाके और भारी धुआं देखा गया है. बेलारूसी समाचार एजेंसी NEXTA ने इस घटना की तस्वीरें और वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में यह माना जा रहा है कि यह एक ड्रोन हमले का मामला हो सकता है. ओलेन्या रूस के प्रमुख रणनीतिक विमानन केंद्रों में से एक है, जहाँ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम विमान तैनात हैं.
हालांकि, इस हमले की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. यदि पुष्टि होती है, तो यह युद्ध की शुरुआत से अब तक रूस की सैन्य संरचना पर हुआ सबसे संवेदनशील हमला होगा. फिलहाल हमले में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
यह हमला उस समय हुआ है जब एक सप्ताह पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से सबसे बड़ा हवाई हमला किया था. इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, जबकि दर्जनों घायल हुए। ये हमले कीव, खरकिव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी क्षेत्रों में हुए.
यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन व्यापक नुकसान हुआ. कई आवासीय भवन और बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ. रूसी हमले के कुछ घंटे पहले मॉस्को ने दावा किया था कि उसने लगभग 100 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए, जिनमें से कुछ राजधानी की ओर बढ़ रहे थे.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा इकाइयों ने चार घंटे के भीतर 95 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. इनमें से दो मॉस्को के पास थे, जबकि अधिकांश रूस के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में मार गिराए गए. ये घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस से यूक्रेन युद्ध के लिए व्यापक Ceasefire (आगरामी शांति) प्रस्ताव स्वीकार करने का आग्रह किया है. अमेरिका ने इसे "रूस के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव परिणाम" बताया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शांति का मौका पकड़ने को कहा.