'अपने देश वापस जाओ' कहने के बाद सिख लड़की से किया था रेप, ब्रिटेन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
UK News: हाल ही में 20 साल की एक सिख महिला से बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार किया है. हमले के दौरान आरोपियों ने महिला से कहा, तुम इस देश की नहीं हो, निकल जाओ. पुलिस ने रविवार शाम को 30-80 की उम्र के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सरकार से इस तरह के भेदभाव से जुड़े अपराधों को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं.;
UK News: हाल ही में ब्रिटेन में 20 साल की एक सिख महिला से बलात्कार की घिनौनी घटना सामने आई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना 9 सितंबर को सुबह हुई थी. अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह घटना नस्लीय भेदभाव से प्रेरित बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को पीड़िता वेस्ट मिडलैंड्स के सैंडवेल के ओल्डबरी में थी. तभी इसके साथ रेप किया गया. जांच में पता चला कि दो युवकों ने उसके साथ अपराध किया है, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.
क्या है मामला?
पुलिस की जांच में पता चला कि हमले के दौरान आरोपियों ने महिला से कहा, तुम इस देश की नहीं हो, निकल जाओ. पुलिस ने रविवार शाम को 30-80 की उम्र के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ अभी भी जांच जारी है और महिला को पुलिस और अन्य एजेंसियों की ओर से मदद मिल रही है. समाज में इस घटना से लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. सरकार से इस तरह के भेदभाव से जुड़े अपराधों को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं.
सिख समुदाय का विरोध-प्रदर्शन
ब्रिटेन की इस घटना के बाद सिख समुदाय के लोग गुस्से में हैं. उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है. दिन-दहाड़े महिला के साथ बलात्कार की घटना से महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं. ब्रिटिश-सिख और वेस्ट मिडलेंड्स क्षेत्र से सांसद प्रीत कौर गिल ने घटना की निंदा की.
प्रीत कौर गिल ने कहा, यह अत्यधिक हिंसा का कृत्य है और इसे नस्लीय रूप से उत्तेजित करने वाला भी माना जा रहा है, जो कि बेहद शर्मनाक है. एक्स पोस्ट में लिखा, मैं समुदाय में इस डर और चिंता को पूरी तरह समझता हूं. हमारी सड़कों पर किसी को भी कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए.
यूएस में भारतीय की हत्या
विदेश में हाल ही में एक भारतीय युवक की हत्या कर दी थी. 10 सितंबर को 50 साल के चंद्रमौली नागमललैया की गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने उनकी पत्नी और उनके बेटे के सामने ही कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग कर दिया. मामला कैपिटल का बताया जा रहा है.