'हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे', ब्रिटेन में इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर बवाल- क्या बोले पीएम स्टार्मर?
लंदन की सड़कों पर इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ एक लाख से ज्यादा लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जो हिंसक हो गया और पुलिस से भिड़ंत तक पहुंच गया. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने साफ कहा कि देश कभी भी दूर-दराज़ दक्षिणपंथी ताकतों के सामने नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का लाल-सफेद झंडा विविधता और सहिष्णुता का प्रतीक है, इसे हिंसा और नफरत की पहचान बनने नहीं दिया जाएगा. रैली में टॉमी रॉबिन्सन और एलन मस्क जैसे नेताओं ने विवादित बयान दिए.;
लंदन की सड़कों पर शनिवार को एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ा, जिन्होंने ब्रिटेन सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन तेजी से हिंसक हो गया और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आईं. इस बीच रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया कि देश "कभी भी दूर-दराज़ दक्षिणपंथी (far-right) ताकतों के सामने झुकेगा नहीं.'
स्टार्मर ने उन प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा जो इंग्लैंड के लाल-सफेद झंडे को हिंसा और विभाजन की पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन सहिष्णुता, विविधता और सम्मान पर गर्व से खड़ा देश है. हमारा झंडा हमारी विविधता का प्रतिनिधित्व करता है और हम इसे हिंसा और डर का प्रतीक बनाने वालों के हाथों कभी नहीं सौंपेंगे.'
'हम झंडे को नफरत की पहचान नहीं बनने देंगे'- स्टार्मर
प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने अपने बयान में कहा कि शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन किसी को यह हक नहीं कि वह रंग, पृष्ठभूमि या धर्म के आधार पर दूसरों को डराए-धमकाए या ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर हमला करे.
लंदन में 'Unite the Kingdom' रैली
शनिवार को लंदन के बीचों-बीच "Unite the Kingdom" नाम की विशाल रैली आयोजित की गई थी, जिसे दूर-दराज़ दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया. आयोजकों ने इसे फ्री स्पीच के नाम पर प्रचारित किया और इसमें ब्रिटेन में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी भीड़ जुटी. इस दौरान करीब 1 लाख प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए, जबकि ‘Stand Up To Racism’ नामक संगठन के 5,000 से ज्यादा लोगों ने काउंटर-प्रोटेस्ट किया.
प्रवासन (Immigration) मुद्दे पर बढ़ा तनाव
यह रैली ऐसे वक्त में हुई जब ब्रिटेन में प्रवासन पर बहस तेज है, खासकर इंग्लिश चैनल को पार कर छोटे नावों में आने वाले शरणार्थियों को लेकर. प्रदर्शनकारियों ने "Stop the boats," "Send them home," और "Enough is enough, save our children" जैसे प्लेकार्ड उठाए हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने "Keir Starmer’s a wanker" गाना गाया और "Tommy," "Whose street? Our street," और "England" जैसे नारे लगाए. रैली में शामिल टॉमी रॉबिन्सन और एलन मस्क जैसे वक्ताओं ने "ग्रेट रिप्लेसमेंट" (यूरोपियन लोगों को बदलने की साज़िश) जैसी विवादित थ्योरी को हवा दी और इमिग्रेशन को ब्रिटेन की तबाही बताया.