सावधान! कुत्ते के काटने नहीं चाटने से भी हो सकती है मौत...समझें पूरा मामला
ब्रिटेन की एक महिला की अचानक कुत्ते के चाटने के बाद अगले दिन मौत हो गई. दरअसल महिला बाथरूम में गिर गई थी, जिसके कारण उन्हें चोट आई और कुत्ते ने घाव को चाट लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और कई कोशिश के बाद भी वह नहीं बच पाई.;
यूके की 83 साल की जून बैक्सटर की ज़िंदगी में एक आम दिन अचानक एक दुखद मोड़ ले आया. एक छोटी सी चोट और एक पालतू कुत्ते की मासूम हरकत ने उनकी ज़िंदगी छीन ली. दरअसल घाव पर कुत्ते के चाटने से महिला की मौत हो गई. यह सेप्सिस के कारण हुआ. यह बेहद हैरान करने वाला मामला है.
नॉरफ़ॉक कोरोनर कोर्ट में इस मामले की जांच हुई. कोरोनर जोहाना थॉम्पसन ने बताया कि यह एक "आकस्मिक मौत" थी, जिसका मुख्य कारण कुत्ते का घाव चाटना और उससे बैक्टीरिया का फैलना था.
टॉयलेट में गिरी महिला
29 जून की सुबह जून बैक्सटर, जो शारीरिक रूप से बहुत कमज़ोर थीं लेकिन फिर भी अपने काम खुद करती थीं. अपने घर के बाथरूम में फिसल गईं. इस हादसे में उनके पैर में चोट लग गई.
पोती का आना और पालतू कुत्ते की हरकत
कुछ ही देर में उनकी पोती कैटलन एलिन घर पहुंचीं. उसी समय कैटलन का पालतू कुत्ता भी पास ही था. वह महिला के घाव को चाटने लगा. यह एक मामूली बात लग सकती है, लेकिन यहीं से सब कुछ बदल गया.
तबीयत बिगड़ना शुरू हुई
अगले दिन जून की तबियत बिगड़ने लगी. पैरामेडिक्स को बुलाया गया और उन्होंने घर पर ही घाव की सफाई की और पट्टी बांधी. हालांकि इलाज शुरू हो गया था, लेकिन अंदर ही अंदर शरीर में इंफेक्शन फैलने लगा. जून बैक्सटर को तुरंत नॉरफ़ॉक और नॉर्विच यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. वहां खून की जांच से पता चला कि उनके शरीर में पेस्टुरेला मल्टोसिडा नाम का एक बैक्टीरिया है, जो अक्सर कुत्तों के मुंह में पाया जाता है. यही बैक्टीरिया, कुत्ते के घाव चाटने से उनके शरीर में घुस गया था और सेप्सिस (एक जानलेवा संक्रमण) में बदल गया.
मौत की वजह- कई बीमारियों का असर
अस्पताल ने पूरी कोशिश की, लेकिन जून की हालत लगातार बिगड़ती रही. पहले से ही उन्हें किडनी, लिवर और दिल की समस्याएं थीं. इन सबके साथ इंंफेक्शन ने उनके शरीर को और कमज़ोर बना दिया और आखिरकार 7 जुलाई को जून बैक्सटर की मौत हो गई.