UAE ने भारतीय नागरिकों को लाइफटाइम गोल्डन वीजा देने की खबर को बताया फर्जी, जनता को दी चेतावनी- नकली कंसल्टेंसी और स्कैम से बचें
यूएई की पहचान, नागरिकता और सीमा सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) ने स्पष्ट किया है कि लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा को लेकर चल रही खबरें भ्रामक और झूठी हैं. उन्होंने कहा कि गोल्डन वीज़ा केवल तय नियमों, पात्रता और आधिकारिक प्रक्रियाओं के तहत ही जारी होता है, और किसी भी बाहरी या निजी एजेंसी को यह वीज़ा दिलाने का अधिकार नहीं है. कुछ विदेशी कंसल्टेंसी द्वारा फैलाई गई अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.;
UAE Lifetime Golden Visa Fake News: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि देश में गोल्डन वीज़ा पाने के लिए कोई "लाइफटाइम स्कीम" नहीं है और इसके आवेदन केवल आधिकारिक सरकारी चैनलों से ही स्वीकार किए जाते हैं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और विदेशी कंसल्टेंसी फर्मों ने दावा किया था कि खास नागरिकताओं को लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा दिया जा रहा है और इसके लिए एक विशेष नॉमिनेशन प्रक्रिया मौजूद है. ICP ने इन दावों को 'अवैध, आधारहीन और गुमराह करने वाला' बताया.
अधिकारियों ने साफ किया कि गोल्डन वीज़ा की पात्रता, नियम और शर्तें केवल यूएई की आधिकारिक वेबसाइटों और एप्स पर उपलब्ध हैं. इन्हें केवल सरकार द्वारा निर्धारित प्लेटफॉर्म से ही पूरा किया जा सकता है. किसी भी बाहरी एजेंसी, कंसल्टेंसी या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को आवेदन प्रक्रिया को संभालने की अनुमति नहीं है.
बढ़ते घोटालों और धोखाधड़ी पर चेतावनी
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई के कई अधिकृत सेवा केंद्रों जैसे Amer और Tasheel ने बताया कि लोग भारी रकम चुकाकर एजेंट्स के चक्कर में फंस रहे हैं. कुछ कंसल्टेंसीज़ गोल्डन वीज़ा दिलवाने के नाम पर 20 से 40 हजार दिरहम (₹4.5 लाख से ₹9 लाख) तक वसूल रही हैं, जबकि असली सरकारी फीस लगभग AED 3,000 (₹67,000) है.
दुबई के अरबियन बिज़नेस सेंटर के ऑपरेशंस मैनेजर फिरोज़ खान ने कहा, “असली पात्रता स्पष्ट है- जैसे कि ₹6.7 लाख मासिक आय वाले प्रोफेशनल्स, ₹4.5 करोड़ निवेश वाले इन्वेस्टर्स, और रियल एस्टेट खरीदार.”
गोल्डन वीज़ा के पात्र कौन हैं?
- वो पेशेवर, जिनकी मासिक मूल सैलरी AED 30,000 (₹6.7 लाख) से अधिक हो
- कम से कम AED 2 मिलियन (₹4.5 करोड़) की फिक्स्ड डिपॉज़िट वाले निवेशक
- AED 2 मिलियन की संपत्ति खरीदने वाले रियल एस्टेट खरीदार
- आईटी विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, विशेष प्रतिभा वाले व्यक्ति
'लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा का दावा पूरी तरह गलत है'
UAE की ICP ने स्पष्ट किया है कि लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा का दावा पूरी तरह गलत है. केवल आधिकारिक सरकारी प्लेटफॉर्म जैसे ICP, Amer और GDRFA से ही आवेदन किया जा सकता है. नकली एजेंट्स से सावधान रहने की सलाह दी गई है.