एलन मस्क ने किया घोटाला! X के शेयर होल्डर्स के साथ धोखाधड़ी, अब चलेगा कानूनी मुकदमा

एलन मस्क फिर से विवादों में फंस चुके हैं. अब उन पर जल्द ही लीगल एक्शन लिया जाएगा. मस्क पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने अनुचित रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए लोगों कों गुमराह किया है, जिससे उनके शेयरहोल्डर्स को धोखा मिला है.;

( Image Source:  x-nicksortor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 March 2025 1:28 PM IST

एलन मस्क पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया कंपनी एक्स में शुरुआती इंवेस्टमेंट का खुलासा करने में बहुत देर कर एक्स शेयरहोल्डर्स को धोखा दिया है. अब कोर्ट ने मस्क के इस केस को खारिज करने वाली मांग को इनकार कर दिया है. 

इस मामले में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एंड्रयू कार्टर ने कहा कि शेयरहोल्डर्स ने दलील दी है कि एलन मस्क का अनुचित रेगुलेटरी फाइलिंग, ट्विटर के फ्यूचर के बारे में गुमराह करने वाले ट्वीट और चुपचाप तरीके से ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की स्ट्रैटजी के जरिए माध्यम से धोखाधड़ी करने का इरादा किया था. हालांकि, कार्टर ने कुछ अन्य दावों को खारिज कर दिया.

यू.एस. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 

कोर्ट ने मामले की योग्यता पर फैसला नहीं सुनाया है. यू.एस. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन भी देर से खुलासा करने के लिए मस्क पर मुकदमा कर रहा है. एलन मस्क के वकीलों ने कमेंट की रिक्वेस्ट का तुरंत जवाब नहीं दिया है.

ये आरोप भी लगे

ओक्लाहोमा फायरफाइटर्स पेंशन एंड रिटायरमेंट सिस्टम के नेतृत्व में मुकदमा दायर करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मस्क ने 24 मार्च 2022 की SEC की समयसीमा को अनदेखा कर दिया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने ट्विटर के 5% शेयर खरीदे हैं. साथ ही, SEC फाइलिंग में अपनी 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा करने से पहले 11 और दिन इंतजार किया.

200 मिलियन डॉलर की हुई बचत

वादी ने कहा कि इससे मस्क को 200 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की बचत हुई और उन्हें नुकसान हुआ क्योंकि उन्होंने ट्विटर के शेयर आर्टिफिशियली कम कीमतों पर बेचे. एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में पूरा ट्विटर खरीद लिया था.

Similar News