डोनाल्ड ट्रम्प-जेलेंस्की की गुफ्तगू! दूसरे दिन ही यूक्रेन में आई हिम्मत, मॉस्को पर 34 ड्रोन से बरसाए बम

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर लगभग 34 ड्रोन से हमला किया है, जो फरवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमला है. इस दौरान कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.;

Russia Ukraine War
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 Nov 2024 7:26 PM IST

Russia Ukraine War: 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस की राजधानी पर अपने सबसे बड़े ड्रोन हमले में यूक्रेन ने कम से कम 34 ड्रोन से मॉस्को पर हमला किया. इस दौरान कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. ये यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है और ये सब तब हुआ है, जब ठीक एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की.

रॉयटर्स के मुताबिक, शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने कहा कि रूसी वायु रक्षा ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 अन्य ड्रोनों को नष्ट कर दिया. रिपोर्ट के हवाले से मंत्रालय ने कहा, 'यूक्रेनी सरकार के रूसी संघ के क्षेत्र पर ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमला करने का प्रयास विफल कर दिया गया.'

36 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

देश की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने कहा कि डोमोडेडोवो, शेरेमेत्येवो और झुकोवस्की हवाई अड्डों पर कम से कम 36 उड़ानों डायवर्ट कर दिया गया, लेकिन बाद में परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉस्को अपने आस-पास के क्षेत्र और कम से कम 21 मिलियन लोगों की आबादी के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने रात भर में रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए.

हमलों का यूक्रेन ने दिया जवाबी

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सरकार ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने इनमें से 62 ड्रोन को मार गिराया. रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन ने भी रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में शस्त्रागार पर हमला करने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी टेलीग्राम चैनलों ने आसमान में ड्रोनों के घूमने के असत्यापित वीडियो दिखाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में ढाई साल से चल रहा युद्ध अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 

Similar News