ट्रंप ने 2028 में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से किया इनकार, इन दो नेताओं का लिया नाम- जानें कौन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से इंकार करते हुए कहा कि यह “बहुत क्यूट” होगा और लोगों को पसंद नहीं आएगा. हालांकि, उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया. ट्रंप ने साथ ही उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तारीफ करते हुए कहा कि अगर ये दोनों मिलकर काम करें तो “अजेय” साबित हो सकते हैं.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वे 2028 में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या वे तीसरी बार राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर रखेंगे. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'यह बहुत ‘क्यूट' है, लोग इसे पसंद नहीं करेंगे. यह सही नहीं होगा.”
न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप कई बार मज़ाकिया लहजे में तीसरे कार्यकाल की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने अपने समर्थकों के बीच 'Trump 2028’ टोपी तक लॉन्च की थी. लेकिन अमेरिकी संविधान के 12वें संशोधन के तहत यह स्पष्ट है कि जो व्यक्ति राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य है, वह उपराष्ट्रपति भी नहीं बन सकता.
'तीसरा कार्यकाल अच्छा होगा, लेकिन अभी नहीं सोचा'- ट्रंप
ट्रंप ने तीसरे कार्यकाल को लेकर कहा कि 'मैं यह करना पसंद करूंगा. मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे आंकड़े हैं. क्या मैं इसे खारिज कर रहा हूं? मेरा मतलब है, यह तो आपको मुझे बताना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे अभी इस बारे में कानूनी लड़ाई लड़ने पर विचार नहीं कर रहे. ट्रंप बोले, 'मैंने इस बारे में सच में अभी तक नहीं सोचा है. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों “बेहतरीन लोग” हैं और भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. मुझे लगता है, अगर वे कभी एक समूह बनाएं, तो वे अजेय साबित होंगे.'
'बैनन का दावा- '22वें संशोधन को बदलने की योजना तैयार'
बैनन ने कहा कि, 'द इकोनॉमिस्ट’ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के करीबी और पॉडकास्टर स्टीव बैनन ने दावा किया कि वे 22वें संशोधन में बदलाव की योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति बन सकें. ट्रंप 2028 में राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, और लोगों को इसके लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए. सही समय पर हम बताएंगे कि योजना क्या है. लेकिन हाँ, एक योजना ज़रूर है. गौरतलब है कि अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन किसी भी व्यक्ति को दो से अधिक कार्यकाल तक राष्ट्रपति बने रहने से रोकता है.
रिपब्लिकन पार्टी में मची हलचल
न्यूज18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के 'तीसरे कार्यकाल' वाले बयान ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर नई उथल-पुथल मचा दी है. पार्टी में कई नेता पहले से ही 2028 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं, लेकिन ट्रंप के समर्थक अब भी चाहते हैं कि वे किसी न किसी रूप में सत्ता में बने रहें.