23 साल की ये हसीना 24 घंटे में 1000 मर्दों साथ बनाना चाहती हैं यौन संबंध, इतने लोगों को किया इनवाइट, जानें कौन

लिली फिलिप्स ने हाल ही में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग स्टीव से एक अमेरिकी नर्सिंग होम में मुलाकात की. वे फेसबुक के जरिए संपर्क में आए थे. टिकटॉक पर की गई अपनी घोषणा में, फिलिप्स ने कहा कि वह 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुषों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 March 2025 10:05 PM IST

यह खबर ओनलीफैंस मॉडल लिली फिलिप्स से जुड़ी है, जो अपने बोल्ड कंटेंट और विवादित स्टंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, उन्होंने एक ही दिन में 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाने के बाद अपने अनुभव को शेयर करते हुए भावुक होकर रोने की बात स्वीकार की थी. अब, वह अपनी यौन जरूरतों को पूरा करने के लिए बुजुर्ग पुरुषों की तलाश कर रही हैं.

लिली फिलिप्स ने हाल ही में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग स्टीव से एक अमेरिकी नर्सिंग होम में मुलाकात की. वे फेसबुक के जरिए संपर्क में आए थे. टिकटॉक पर की गई अपनी घोषणा में, फिलिप्स ने कहा कि वह 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुषों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं. हालांकि लिली ने मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है.

एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैंने अपने सबसे बुजुर्ग प्रशंसक से मिलने का फैसला किया है. जब मैंने कहा कि मुझे किसी भी उम्र या आकार के पुरुषों से कोई समस्या नहीं है, तो मैंने सच में यही मतलब निकाला था. उन्होंने आगे बताया कि केयर होम में रहने वाले पुरुषों की जरूरतें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, और वह इस पहल के जरिए उन्हें खुशी देना चाहती हैं.

100 पुरुषों के साथ संबंध और नए रिकॉर्ड की तैयारी

इससे पहले 23 वर्षीय लिली फिलिप्स ने अपने ओनलीफैंस पेज के लिए एक दिन में 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाए थे. इस अनुभव को उन्होंने 'I Slept With 100 Men In One Day" नामक यूट्यूब डॉक्यूमेंट्री में भी दर्ज कराया. उन्होंने इस अनुभव को बेहद थकाने वाला और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया. उनके अनुसार, 'यह सामान्य सेक्स जैसा नहीं था. मुझे शायद पांच या छह ही पुरुष याद हैं, बाकी सब धुंधला सा लग रहा था. अगर मेरे पास वीडियो नहीं होते, तो शायद मुझे यह भी याद नहीं रहता कि मैंने यह सब किया.'

अब, लिली फिलिप्स एक और बड़े सेक्स स्टंट की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाना केवल "वार्म-अप" था और अब वह 24 घंटे में 1,000 पुरुषों के साथ संबंध बनाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बना रही हैं. उन्होंने अपनी नई घोषणा में कहा, 'मैं और मेरी टीम इस चैलेंज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा और मैं इसे जल्द ही पूरा करने का इंतजार नहीं कर सकती. हालांकि डॉक्टर ने कहा कि ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Similar News