भारत के दुश्मनों का नहीं ख़त्म हो रहा संकट, गोलीबारी में घायल हुआ हाफिज सईद; अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद झेलम में गोलीबारी में घायल हो गया और उसे रावलपिंडी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात के बाद लौट रहा था. इस हमले में उसका भतीजा अबु कताल मारा गया. हालांकि, हाफिज सईद अभी जिंदा है और उसका इलाज जारी है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 March 2025 11:51 AM IST

पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर झेलम में हुए हमले के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें वह घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में रावलपिंडी स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब वह पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात के बाद लौट रहा था. इस हमले में उसका भतीजा अबु कताल मारा गया.

हाफिज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक हमलावरों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पहले जानकारी मिली थी कि गोलीबारी में हाफिज की भी मौत हो गई है. लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार वह गंभीर घायल है.

आतंकी हमलों का है मास्टरमाइंड

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है. 26/11 हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट और 2001 के संसद हमले में भी उसका नाम शामिल रहा. भारत ने उसे सौंपने की मांग की, लेकिन पाकिस्तान उसे आतंकी मानने से हमेशा इनकार करता रहा. एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल सईद अब भी पाकिस्तान में खुला घूमता रहता है.

मारा गया अबु कताल

भारत में कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भतीजे नदीम उर्फ अबु कताल को पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. अबु कताल जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 घायल हुए थे. वह 1 जनवरी 2023 को राजौरी हमले में भी शामिल था.

Similar News