बताइए आप कितने पतले हैं... थाईलैंड के रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए निकाला अजीबोगरीब ऑफर | VIDEO

Thailand Restaurant Viral Video: थाईलैंड के चियांग माई ब्रेकफास्ट वर्ल्ड रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है. ऑफर ऐसा है कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां पर ग्राहक जितना पतले होंगे उसे उतना ज्यादा बिल पर डिस्काउंट दिया जाएगा. पतलेपन को नापने के लिए मेटल रॉड की 5 कैटेगरी बनाई गई है. जिसमें 20, 15,10 और 5 फीसदी शामिल हैं.;

( Image Source:  amonthego15 and alexwandersyt )

Thailand Restaurant Viral Video: दुनिया भर की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर लेकर आती हैं. होटल और रेस्टोरेंट में भी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जाता है. अब सोशल मीडिया पर थाइलैंड के एक रेस्टोरेंट का अजीबोगरीब डिस्काउंट ऑफर वायरल हो रहा है. यहां जितना ज्यादा आप पतले होंगे उतनी ज्यादा बिल में छूट मिल रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल रेस्टोरेंट के विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग जितने पतले हैं उसके हिसाब से डिस्काउंट दिया जा रहा है. अब इसको लेकर इंटरनेट पर विवाद छिड़ गया है. यूजर्स ने इसकी आलोचना की है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

अमीना और एलेक्स नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट के ऑफर के बारे में बताया गया है. कैप्शन में लिखा, कुछ न होने से तो बेहतर है. आप कौन सी चुनौती से गुजरना चाहेंगे? वह वीडियो में फंसते नजर आ रहे हैं. क्यों चियांग माई ब्रेकफास्ट वर्ल्ड में आपको बहुत कुछ देखना पड़ा सकता है.

पतलेपन को नापने के लिए मेटल रॉड की 5 कैटेगरी बनाई गई है. जिसमें 20, 15,10 और 5 फीसदी शामिल हैं. सबसे ज्यादा स्पेस वाली कैटेगरी में लिखा है कि पूरा बिल ही फ्री! शेयर किए गए इस वीडियो को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूस मिल चुके हैं.

यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, क्या होगा अगर मैं पूरी कीमत में फिट नहीं हो पाया? दूसरे ने कहा कि पतला ज्यादा डिस्काउंट क्योंकि वे वैसे भी ज्यादा नहीं खाएंगे. अन्य ने लिखा, कल्पना कीजिए कि थोड़ी छूट के लिए खुद को मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने आप को जबरदस्ती चोट पहुंचा रहे हैं जो कि बहुत दुख की बात है.

अनोखी पिकनिक टेबल

हाल ही में यूरोप एक ब्रेकफास्ट टेबल की फोटो तेजी से वायरल हुई. ट्राई एंगल शेप की इस टेबल को स्लोवाकिया के कुनोवो में स्जोबोरपार्क एक पार्क के अंदर देखा गया. इस जगह से स्लोवाकिया, हंगरी और ऑस्ट्रिया की सीमाएं मिलती हैं. टेबल के डिजाइन और प्लेसमेंट का मतलब है कि आप तीनों देशों में से किसी के भी दोस्तों के साथ बैठ सकते हैं. फिर अपने देश में भी रह सकते हैं.

Similar News