दूसरी पत्नी की हो रही थी डिलीवरी तभी... दो शादी करने वाले भारतीय शख्स को सिंगापुर में हुई जेल, जानें कैसे खुली पोल?

14 सितंबर 2023 को सलमा ने एक बेटे को जन्म दिया. मुथुकुमार उस बच्चे का पिता था. उसी समय उसका राज़ सामने आया हुआ यह कि जब सलमा अस्पताल में डिलीवरी कर रही थी, तब मुथुकुमार भी वहां मौजूद था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सिंगापुर की अदालत ने एक भारतीय व्यक्ति को 3 महीने और 3 हफ्ते की सज़ा सुनाई है. उस पर आरोप था कि उसने अपनी पहली पत्नी से शादी तोड़ने के बिना ही दूसरी शादी कर ली थी. सिंगापुर जैसे देशों में दो शादी करना) एक आपराधिक अपराध है.  आरोपी का नाम वैथियालिंगम मुथुकुमार है, उम्र 49 साल है. उसने अदालत में माना कि उसने दूसरी शादी करने की साज़िश रची और सरकारी दस्तावेज़ों में झूठ बोलकर यह दावा किया कि उसकी कोई और शादी नहीं है.

बता दें कि, मुथुकुमार ने साल 2007 में भारत में शादी की थी. उसकी पत्नी 55 साल की सिंगापुरी महिला है. 2011 में जब उसकी पत्नी भारत से सिंगापुर आकर रहने लगी, तब मुथुकुमार ने एक दूसरी महिला से नज़दीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. यह महिला थी सलमा बी अब्दुल रज़ाक, उम्र 43 साल. सलमा जानती थी कि मुथुकुमार पहले से शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम संबंध गहराते चले गए. सलमा चाहती थी कि उनकी शादी हो और वह एक बच्चा भी चाहती थी. मुथुकुमार ने वादा किया कि वह शादी करेगा और बाद में पहली पत्नी को तलाक दे देगा. 

गुपचुप दूसरी शादी

आखिरकार अगस्त 2022 में मुथुकुमार और सलमा ने शादी कर ली. यह शादी भारत के नागोर में एक धार्मिक नेता ने मुस्लिम रीति से कराई. शादी का पंजीकरण भी हुआ और यह शादी कानूनी तौर पर अभी तक वैध है, यानी इसे रद्द नहीं किया गया है. लेकिन शादी के बाद भी मुथुकुमार अपनी पहली पत्नी के साथ ही सिंगापुर में रहता रहा फिर भी वह छुप-छुपकर सलमा से मिलता रहा. 

राज़ कैसे खुला?

14 सितंबर 2023 को सलमा ने एक बेटे को जन्म दिया. मुथुकुमार उस बच्चे का पिता था. उसी समय उसका राज़ सामने आया हुआ यह कि जब सलमा अस्पताल में डिलीवरी कर रही थी, तब मुथुकुमार भी वहां मौजूद था. लेकिन अस्पताल में काम करने वाली उसकी पहली पत्नी ने उसे डिलीवरी रूम से बाहर आते हुए देख लिया. पहली पत्नी को पता था कि वहां बिना कारण किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं होती. जब उसने मुथुकुमार से सवाल किए, तो उसने सच स्वीकार किया कि उसने दूसरी शादी कर ली है और इस बच्चे का पिता वही है. 

सरकारी दस्तावेज़ों में झूठ

बाद में, 12 जून 2024 को मुथुकुमार ने सिंगापुर में परमानेंट रेजीडेंसी के लिए आवेदन किया. उसने यह दावा किया कि वह केवल एक ही महिला (पहली पत्नी) का पति है और कोई दूसरी शादी नहीं की है. लेकिन कुछ समय बाद, सलमा ने खुद ही श्रम मंत्रालय को बता दिया कि मुथुकुमार पहले से शादीशुदा है और उसने उसे गुमराह करके दूसरी शादी की. इसके बाद उसकी सारी पोल खुल गई और अक्टूबर में उसका PR आवेदन खारिज कर दिया गया. 

अदालत में सज़ा

मामला अदालत तक पहुंचा उप-सरकारी अभियोजक ने कहा कि मुथुकुमार ने दोनों महिलाओं को धोखा दिया. पहली पत्नी को यह बताने की हिम्मत नहीं की कि उसने दूसरी शादी कर ली है और दूसरी पत्नी को यह झूठा भरोसा दिलाया कि वह पहली पत्नी को तलाक दे देगा. अदालत ने माना कि यह गंभीर अपराध है और सिंगापुर के कानून के मुताबिक मुथुकुमार को 3 महीने 3 हफ्ते की जेल की सज़ा सुनाई गई.

Similar News