लड़की ने कराया न्यूड फोटोशूट, 17 दोस्तों को भी किया शामिल; वजह कर देगी हैरान
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीरों में कुछ महिलाएं न्यूड फोटोशूट करवाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने यह कदम अपनी दोस्त को बचाने और उनके अच्छे इलाज के लिए उठाया है. वायरल हो रही तस्वीरों को लोग जमकर शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.;
ब्रिटेन में कुछ महिलाओं ने अपनी दोस्त के इलाज के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है और अब यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जेसिका रिग्स नाम की एक महिला, जो कि कॉर्नवाल के साल्टाश की निवासी हैं, एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं. रिग्स ने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए 17 अन्य महिलाओं के साथ मिलकर एक खास कैलेंडर के लिए न्यूड फोटोशूट कराया, ताकि वह सर्जरी का खर्च जुटा सकें. इस अनोखे कदम से इन महिलाओं ने लगभग 32,000 डॉलर (27.15 लाख रुपये) इकट्ठे किए हैं, जो उनकी सर्जरी के लिए जरूरी थे.
जेसिका रिग्स ने बताया कि उनकी बीमारी बहुत ही गहरी और छिपी हुई है, जो आसानी से पहचानी नहीं जा सकती. 32 साल की रिग्स ने कहा, "अगर आप मुझसे मिलेंगे तो आपको लगेगा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है." उन्हें अपनी बीमारी के लक्षण 22 साल की उम्र में दिखने लगे थे,और समय के साथ उनकी समस्या बढ़ गई. इस हालात की वजह से, रिग्स को अपना करियर छोड़कर घर पर रहना पड़ा.
रिग्स और दोस्तों ने कराया फोटोशूट
रिग्स और उनकी दोस्तों ने जो न्यूड फोटोशूट करवाया, वह कैलेंडर गर्ल्स फिल्म से प्रेरित था. उनकी एक दोस्त ने उन्हें इस विचार को अपनाने का सुझाव दिया और सभी ने मिलकर इसे रियएलिटी में बदल दिया. इस फोटोशूट से जो धन जुटाया गया है, उसका इस्तेमाल रिग्स की सर्जरी के लिए किया जाएगा. अगर समय रहते सर्जरी नहीं कराई जाती, तो रिग्स को लकवा मारने का खतरा था.
कहां होगी सर्जरी?
रिग्स ने बताया कि उनकी सर्जरी अगले साल 16 जनवरी को बार्सिलोना में होगी. सर्जन ने बताया कि सर्जरी से बीमारी के लक्षणों को तो पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन इलाज के बाद बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है, जिससे लकवे का खतरा कम हो जाएगा.
महिलाओं द्वारा कराया गया न्यूड फोटोशूट कैलेंडर अगले साल जनवरी में पब्लिश होगा. हालांकि, कुछ तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, और लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं. यह कदम न केवल एक दोस्त की मदद के लिए था, बल्कि समाज को एक संदेश देने के लिए भी था कि महिलाएं किसी भी मुश्किल समय में एक-दूसरे का समर्थन कर सकती हैं.