केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के आबिदा परवीन, फवाद खान, मावरा हुसैन सहित कई स्टार्स के Instagram Account किए बैन

Pakistani Insta Account Blocked: पहलगाम आतंकी हमले के साथ केंद्र सरकार ने कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं. अब सरकार की इस लिस्ट में नए नाम जुड़ गए हैं. भारत ने फवाद खान, आतिफ असलम और सनम तेरी कसम फेम मावरा हुसैन का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया. सर्च करने पर इनका अकाउंट ब्लॉक लिखा आ रहा है.;

( Image Source:  @MawraHocane, @archivedilfs, )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 May 2025 9:16 AM IST

Pakistani Insta Account Blocked: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस हमले टूरिस्ट के उनका धर्म पूछकर मारा गया और 26 लोगों की मौत चली गई. इसके बाद एक्शन लेते हुए भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए. अब इस लिस्ट में कई नए नाम फवाद खान, आतिफ असलम और सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन के साथ सिंगर आबिदा परवीन शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने इस सभी पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टग्राम अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है. सर्च करने पर इनका अकाउंट ब्लॉक लिखा आ रहा है. फवाद खान की 'अबीर गुलाल' फिल्म की रिलीज पर भी तलवार लटकी हुई है. केंद्र सरकार पहलगाम हमले को लेकर पाक के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है, जिसमें यह फैसला भी शामिल है.

इन स्टार्स पर एक्शन

भारत में यूजर्स अब पाकिस्तान के जल बैंड के पूर्व मेंबर और मेरे हमसफ़र फेम फरहान सईद, पासूरी वाले अली सेठी, हिंदी मीडियम एक्ट्रेस सबा क़मर और मॉम फेम अदनान सिद्दीक़ी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी एक्सेस नहीं किए जा सकते.

पहले इनका अकाउंट हुआ था बैन

इससे पहले भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए दिग्गज पाकिस्तानी एक्टर के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे एक्टर के साथ उनके फैंस को भी झटका लगा था. इनमें फेमस पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, हनिया आमिर, सनम सईद, अली ज़फ़र, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आएज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया था.

16 यूट्यूब चैनल बैन

पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने भारत विरोधी भड़काऊ और साम्प्रदायिक कंटेंट फैलाने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था. बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स में Geo News, Dawn, Raftar, Bol News, ARY News, Samaa TV, और Suno News जैसे बड़े पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल्स शामिल हैं. साथ ही मुनीब फारूक, उमर चीमा, असमा शिराज़ी और इर्शाद भट्टी जैसे जाने-माने पत्रकारों के यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. सितंबर 2016 में उरी में भारतीय सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी एक्टर ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है.

Similar News