भारत के खिलाफ खालीस्तानी समर्थक पन्नू ने फिर उगला जहर, एयर इंडिया पर बैन लगाने की कर रहा मांग
अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ वीडियो जारी करते हुए जहर उगला है. पन्नू ने भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा जताई है. साथ ही पंजाब और कश्मीर को अलग करने को लेकर बयान दिया है. पन्नू ने वीडियो में अमेरिका, कनाडा, इटली, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को 26 जनवरी से एयर इंडिया पर बैन लगाने की बात कही है.;
खालिस्तानी समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत को लेकर नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पन्नू ने कहा कि उसका मकसद भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी को टारगेट करना है. बता दे कि भारत के इंडस्ट्रीज को लेकर निशाना बनाया है. इसकी शुरुआत भारत की एविएशन इंडस्ट्री से करने की बड़ी बात उसने कही.
बता दें कि पन्नू ने इससे पहले एयर इंडिया पर संभावित हमले की आशंका जताते हुए यात्रियों को 1 से 19 तक यात्रा नहीं करने की अपील की थी. हालांकि इससे पहले भी भारत के खिलाफ पन्नू जहर उगलता हुआ आया है.
एयर इंडिया को बंद करने की बात
वीडियो में पन्नू ने बयान जारी किया और कहा कि 26 जनवरी 2025 से अमेरिका समेत कनाडा, इटली और ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को एयर इंडिया के ऑपरेशन को बंद करना चाहिए. इसी के साथ उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी अमेरिका को और मजबूत और अमीर इकोनॉमी बनाने की सलाह दी. उसने कहा कि ट्रंप को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए. वहीं एक बार फिर से इस वीडियो में पन्नू ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है. उसने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी को ध्वस्त करके वह भारत को बर्बाद करने के अपने सपने को पूरा करने की ओर बढ़ेगा.
टुकड़े-टुकड़े करने का सपना
खालिस्तानी समर्थक ने भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा जताई है. वीडियो में उसने पंजाब और कश्मीर को भारत का गुलाम बताते हुए इसे भारत से अलग करने की अपनी नीयत जाहिर की है. हालांकि फिलहाल पन्नू के इस बयान पर आधिकारीक बयान सामने नहीं आया है. लेकन इस पर जल्द प्रतिक्रिया आ सकती है. भारतीय एजेंसी लगातार पन्नू की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं.कुछ समय पहले भी जब अयोध्या राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पन्नू ने धमकी दी थी. उस दौरान अयोध्या में सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई थी.