ट्रंप के टैरिफ वार से हिला कनाडा! Steel और Aluminium इंपोर्ट पर 25 के बजाय लगेगा 50% शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक तनाव को और तेज करते हुए स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह कदम ओंटारियो द्वारा तीन अमेरिकी राज्यों पर बिजली अधिभार लगाने के जवाब में उठाया गया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 11 March 2025 11:17 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक तनाव को और तेज करते हुए स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह कदम ओंटारियो द्वारा तीन अमेरिकी राज्यों पर बिजली अधिभार लगाने के जवाब में उठाया गया है.

मंगलवार को 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि नया टैरिफ 12 मार्च से लागू होगा. मैंने अपने वाणिज्य सचिव को निर्देश दिया है कि कनाडा से आने वाले सभी स्टील और एल्युमिनियम पर अतिरिक्त 25% टैरिफ जोड़कर इसे 50% किया जाए. कनाडा दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है,'

उन्होंने लिखा, ट्रंप ने कनाडा से अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर लगाए गए 'एंटी-अमेरिकन' टैरिफ को तुरंत हटाने की मांग की, जिसे उन्होंने 250% से 390% तक बताया. इन व्यापारिक नीतियों को "अत्यधिक अन्यायपूर्ण" करार देते हुए उन्होंने आगे और आर्थिक जवाबी कार्रवाई करने के संकेत दिए. मैं जल्द ही बिजली को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने वाला हूं. इससे अमेरिका को इस दमनकारी खतरे से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी,' ट्रंप ने चेतावनी दी.

ट्रंप के टैरिफ फैसले: वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा पद संभालने के बाद से जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उनके टैरिफ निर्णयों से कंपनियां अमेरिका में अपने कारखानों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज करेंगी. जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद, ट्रंप लगातार चीन, कनाडा और मेक्सिको से होने वाले आयात पर ऊंचे शुल्क लगाने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने भारत समेत कई अन्य देशों पर भी जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है.इन फैसलों के चलते अमेरिका ही नहीं, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मंडराने लगा है.

Similar News