जल्द धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, SpaceX और NASA ने लॉन्च किया नया मिशन | Video
स्पेसएक्स और नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ISS से सुरक्षित वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया. यह मिशन फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को भी ISS भेज रहा है. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मिशन का समर्थन किया, जबकि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इसकी अगुवाई की.;
स्पेसएक्स और नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लाने के लिए एक विशेष मिशन शुरू किया है. ये दोनों पिछले नौ महीनों से वहां फंसे हुए थे, जबकि उनका मिशन केवल एक हफ्ते के लिए तय था. इस ऑपरेशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट से क्रू-10 मिशन के तहत एक नया स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया गया.
यह मिशन केवल बचाव के लिए नहीं था, बल्कि इसने ISS पर चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को भी भेजा है. इनमें NASA की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA (जापानी स्पेस एजेंसी) के टाकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव शामिल थे. यह स्पेसएक्स के क्रू ट्रांसपोर्ट सिस्टम का 10वां मिशन था और नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के तहत 11वीं मानवयुक्त उड़ान थी.
जल्द होगी वापसी
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के ISS पर लंबे समय तक फंसे रहने के पीछे तकनीकी खामियां थीं. स्पेसक्राफ्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सही हालात बनने के इंतजार में उनकी वापसी टलती रही. आखिरकार, स्पेसएक्स और नासा ने उनकी वापसी के लिए यह विशेष मिशन लॉन्च किया, ताकि वे सुरक्षित धरती पर लौट सकें.ट्रंप ने दिया था आदेश
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने इस मिशन के लिए समर्थन व्यक्त किया और एक वीडियो संदेश में कहा, "हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और आपकी सुरक्षित वापसी के लिए तत्पर हैं." उन्होंने यह भी बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को आदेश दिया था कि "अंतरिक्ष यात्रियों को घर लाओ और अभी करो." इस मिशन के साथ, नासा और स्पेसएक्स ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है.पूरी वीडियो यहां देखें