कर्मचारियों से वर्क रिपोर्ट क्यों चाहते हैं एलन मस्क? इस आदेश ने बढ़ाई अमेरिकी की टेंशन

Elon Musk: अमेरिकी सरकार ने संघीय कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. अब कर्मचारियों को अपने हफ्ते भर की काम की रिपोर्ट सरकार को देनी होगी ऐसा न करने पर वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया जाएग. इस संबंध में एलन मस्क ने पोस्ट किया और जानकारी दी है. सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें यह पूछा जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया. जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा.;

( Image Source:  @basedspinach )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Feb 2025 9:10 AM IST

Elon Musk: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार बनते ही कई कड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. व्यापार से लेकर दफ्तर में काम करने के लिए नियम भी बदल दिए गए हैं. ट्रम्प सरकार में टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को अमेरिकी सरकार की दक्षता विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी पूरे हफ्ते की विकली रिपोर्ट देनी होगी, इसके लिए उन्हें डेडलाइन दी जाएगी. अगर कर्मचारी यह रिपोर्ट जमा करने में फेल हुए तो उनकी नौकरी जा सकती है. मस्क के नए आदेश के हंगामा खड़ा हो गया है. वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाली सरकार में बहुत से सख्त नियम लागू कर रहे हैं.

एलन मस्क पोस्ट में दी जानकारी

एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें यह पूछा जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया. जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा. "हालांकि, मस्क की एक्स पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि काम की डिटेल में क्या आवश्यक है, न ही यह बताया गया था कि समय सीमा क्या होगी. उन्होंने कहा कि जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा विभाग को अगले सप्ताह से अपने असैन्य कर्मचारियों की संख्या में कम से कम पांच प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया था.

अधिकारियों ने दी जानकारी

इस संबंध में यू.एस. ऑफिसर ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि मस्क की योजना के बारे में पुष्टि की. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों से सोमवार की शाम तक पिछले सप्ताह उन्होंने जो भी काम किया उसकी रिपोर्ट सौंपे को कहा है. अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के महासंघ ने ट्रम्प सरकार के इस आदेश का विरोध किया. उन्होंने कहा, वह देश भर में हमारे सदस्यों और संघीय कर्मचारियों की किसी गैरकानूनी बर्खास्तगी को चुनौती देगा.

एलन मस्क के फैसलों पर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाल ही में अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा था कि मस्क "बहुत अच्छा काम कर रहे हैं", लेकिन उन्हें "अधिक आक्रामक" होने की आवश्यकता है.. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में बड़े अक्षरों में लिखा, "एलन बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और आक्रामक होते देखना चाहूंगा." "याद रखें, हमें एक देश बचाना है, लेकिन आखिरकार, उसे पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाना है. MAGA!"

Similar News