Hashtags से एलन मस्‍क को दिक्‍कत क्‍या है, 'X' यूजर्स से क्‍यों कह रहे बंद करो यूज करना?

Elon Musk on 'X' Hashtag: एलन मस्क ने कहा कि 'X' पर हैशटैग देखने में ठीक नहीं लगता है और सिस्टम को इसकी आवश्यकता नहीं है. इसलिए लोगों को उनका उपयोग करना बंद कर देना चाहिए.;

Elon Musk on 'X' Hashtag
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Dec 2024 12:24 PM IST

Elon Musk on 'X' Hashtag: सोशल मीडिया साइट एक्स को लेकर इसके मालिक एलन मस्क ने यूजर्स से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग हैशटैग का यूज करना बंद करें, क्योंकि ये बेकार दिखता है. हालांकि, एलन मस्क के इस कमेंट के पीछे कई टेक्निकल कारण है.

दरअसल, एलन मस्क की ये टिप्पणी तब आई जब किसी यूजर ने एक्स के ग्रोक एआई चैटबॉट से पूछा कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग अभी भी जरूरी है.

एक्स के ग्रोक एआई चैटबॉट का जवाब

ग्रोक ने इसके जवाब में बताया कि हैशटैग की अब जरूरत नहीं हो सकती है, हैशटैग कभी-कभी पोस्ट को निराशाजनक बना सकते हैं और पोस्ट को मिसलीड करने का काम भी करते हैं. जब बहुत सारे हैशटैग का यूज किया जाता है तो सोशल मीडिया एल्गोरिदम पोस्ट को गलत दिशा में ले जाता है.

क्या सच में 'X' पर हैशटैग है की जरूरत?

'X' पर हैशटैग की अब जरूरत नहीं रह गई है. क्योंकि कभी-कभी यूजर्स ट्रेंडिंग कीवर्ड का यूज अपनी पोस्ट के रिच को बढ़ाने के लिए करते हैं, जिससे यूजर्स असली खबर या पोस्ट से बेखबर हो जाते हैं. यूजर्स अब बिना हैशटैग के भी पोस्ट को ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं, जिससे इसकी जरूरत न के बराबर होती है.

आइए यहां जानते हैं कि आखिर इसकी जरूरत क्यों नहीं है?

बेहतर एल्गोरिदम : इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटें अब यह पता लगाने में बेहतर हैं कि आपकी पोस्ट किस बारे में है, इसलिए वे बहुत सारे हैशटैग की आवश्यकता के बिना यूजर्स को कनेक्ट कर सकते हैं.

कंटेंट क्वालिटी: अच्छे कंटेंट को आज हैशटैग की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. हैशटैग से ज्यादा जरूरी क्वालिटी फोटोज और कंटेंट को तवज्जो दी जा रही है.

कंटेंट खोजने के नए तरीके: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नई सुविधाएं दे रहा है, जैसे एक्सप्लोर पेज और ट्रेंडिंग सेक्शन, जो यूजर्स को केवल हैशटैग पर निर्भर किए बिना कंटेंट खोजने में मदद करते हैं.

कुल मिलाकर अब सोशल मीडिया को धिरे-धिरे हैशटैग की जरूरत नहीं हो रही है, जिसकी वजह से एलन मस्क ने यूजर्स से ये अपील की है.

Similar News