कभी बजरंगबली ने लगाई थी लंका में आग, आज एक बंदर ने की पूरी श्रीलंका की बत्ती गुल
Sri Lanka power cut: श्रीलंका के ग्रिड ट्रांसफार्मर में बंदर ने एंट्री कर ली, जिससे पूरे देश की बत्ती गुल हो गई. ब्लैकआउट ने कई इलाकों को प्रभावित किया और इंजीनियरों ने बिजली बहाल करने में लगे हैं. कुछ इलाकों में तीन घंटे के भीतर बिजली बहाल हो गई, लेकिन और जगहों में वक्त लगेगा.;
Sri Lanka power cut: श्रीलंका में एक साथ एक बार में ही पूरे देश की पावर कट हो गई और ऐसा करने वाला कोई और नहीं एक बंदर है. ऐसे में लोग कह रहे हैं, जब भी श्रीलंका का तबाही लिखी जाती है, तो इसमें बंदर जाती का सबसे बड़ा हाथ होता है. इससे पहले बजरंगबली ने पूरी लंका में आग लगा दी थी.
श्रीलंका में नेशन वाइड ब्लैकआउट के लिए एक बंदर को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो कोलंबो के दक्षिण में एक बिजली स्टेशन में घुस गया था. इससे देश भर के 2.2 करोड़ लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हो गए. ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया, 'एक बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया, जिससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया.'
ब्लैकआउट से अंधेरे में श्रीलंका
रविवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 11:00 बजे ब्लैकआउट शुरू हुआ, जिसके कारण कई लोगों को जनरेटर पर निर्भर रहना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि बिजली वापस आने में कुछ घंटे और लग सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना का मजाक उड़ाते हुए अधिकारियों की आलोचना कर रहे हैं.
सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की वेबसाइट पर एक जरूरी नोटिस लगाया गया है. इसमें लिखा है, 'हम द्वीप-भर में बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.असुविधा के लिए हमें खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद,'
श्रीलंका में पहले भी हुए ब्लैकआउट
श्रीलंका को 2022 में आर्थिक संकट के दौरान लंबे समय तक बिजली की कमी का सामना करना पड़ा. ईंधन की कमी के कारण बिजलीघरों को प्रतिदिन 13 घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ी.