Ukraine के किंडरगार्टन में रूसी ड्रोन जबरदस्त हमला, 50 बच्चों निकाला गया बाहर; धमाके का Video आया सामने

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में बुधवार को रूसी ड्रोन ने एक किंडरगार्टन को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि हमले के तुरंत बाद आपातकालीन दलों ने इमारत से बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी रोते बच्चों को इमारत से निकालते दिखे.;

( Image Source:  @ZelenskyyUa- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 22 Oct 2025 7:44 PM IST

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में बुधवार को रूसी ड्रोन ने एक किंडरगार्टन को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि हमले के तुरंत बाद आपातकालीन दलों ने इमारत से बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी रोते बच्चों को इमारत से निकालते दिखे.

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'सभी बच्चे सुरक्षित रूप से निकाल लिए गए हैं और अब शेल्टर में हैं. वर्तमान में सात लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि कई लोग तीव्र तनाव प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं."

रूस का ‘शांतिपूर्ण समाधान’ पर तिरस्कार

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को "उन सभी के प्रति रूस की तिरस्कारपूर्ण हरकत" बताते हुए कहा कि यह साबित करता है कि मॉस्को पर युद्ध रोकने के लिए पर्याप्त दबाव नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा, "किंडरगार्टन पर ड्रोन हमले का कोई औचित्य नहीं हो सकता और कभी नहीं हो सकता. स्पष्ट है कि रूस अब और अधिक निडर हो गया है."

यूएस-रूस शिखर सम्मेलन और हमले का कनेक्शन

हमले की खबर उस समय आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बुडापेस्ट में होने वाला शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि वे "बेकार की बैठक" नहीं चाहते. हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि शिखर सम्मेलन की तैयारियां जारी हैं और तारीख तय होना बाकी है. जेलेंस्की ने नॉर्वे में मीडिया से बातचीत में कहा कि ट्रंप का प्रस्ताव- फ्रंटलाइन को स्थिर करने का विचार- "अच्छा समझौता हो सकता है", लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि पुतिन मानेंगे.

कीव और आसपास के क्षेत्रों में हमले की लहर

खार्किव हमले से पहले कीव और आसपास के क्षेत्रों में कई ड्रोन हमले हुए. कीव में 60 वर्षीय पति-पत्नी अपने अपार्टमेंट में ड्रोन हमले के दौरान मारे गए. इसके अलावा, पोहरेबी गांव में एक महिला (36 वर्ष), उसका छह महीने का बच्चा और 12 वर्षीय लड़की घर में लगी आग में फंस गए, जब रूसी ड्रोन ने उनके घर पर हमला किया.

Similar News