सिक्योरिटी गार्ड ने महिला के गाल पर जड़ा जोरदार थप्पड़, स्टोर में खड़े लोग रह गए दंग | VIDEO
California Viral Video: सोशल मीडिया पर कैलिफोर्निया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टोर के अंदर सिक्योरिटी गार्ड महिला को मारते हुए नजर आ रहा है. उसने सबके सामने महिला के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
California Viral Video: सोशल मीडिया पर आए जिन मारपीट और लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों कैलिफोर्निया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड एक महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है. यह घटना रविवार को लॉस एंजिल्स में टैको बेल की बताई जा रही है. आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियों में सिक्योरिटी गार्ड एक महिला को पीटते नजर आ रहा है. फुटेज में महिला को गार्ड से दूर जाते हुए एक सेल्फ-सर्विस कियोस्क का यूज करते हुए दिखाया गया ह. इस दौरान जब गार्ड उसके पास आता है और उसके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारता है. गार्ड से महिला को क्यों मारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टैको बेल सुरक्षा गार्ड को महिला ग्राहक को बेरहमी से थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया. वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले एलेजांद्रो सांचेज ने कहा, टैको बेल के कर्मचारी सुरक्षा गार्ड की हिंसक हरकतों से ज्यादा इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह झगड़े को रिकॉर्ड कर रहा है.
सांचेज ने यह भी सवाल उठाया कि क्या महिला को उसके रूप-रंग के कारण निशाना बनाया गया था. उसने कहा कि "सिक्योरिटी गार्ड उसे जाने के लिए कह रहा था, और वह नहीं जाना चाहती थी क्योंकि वह खाना ऑर्डर कर रही थी. फिर वह चला गया, और वह पागल हो गई. उसने उसे जोर से थप्पड़ मारा. यह पागलपन था. हर कोई हैरान था".
वीडियो देख भड़के लोग
यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा, "वाकई? बिना किसी कारण के बस चले गए और उसे थप्पड़ मार दिया? यह बात मुझे पसंद नहीं आई." दूसरे कहा, "हमें यह जानने की जरूरत है कि इससे पहले क्या हुआ था, क्या आप हमें कुछ संदर्भ दे सकते हैं?" वहीं तीसरे ने लिखा कि "ऐसे वीडियो पर कभी भरोसा न करें जो एक्शन के बीच में शुरू होता है. वे हमेशा कुछ महत्वपूर्ण बातें छोड़ देते हैं." इसके अलावा कई लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.