बचाओ- बचाओ! चीखते और बिलखते लोग, चश्मदीदों ने बताया म्यांमार भूकंप का आंखों देखा हाल | VIDEO
म्यांमार और बैंकॉक में आए भूंकप ने कई लोगों की जान ले ली और विनाशकारी तबाही मचाही. जहां सड़कों पर रोते बिलखते लोग दिखे, तो दूसरी ओर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के पूल से पानी बह रहा था. ऐसे ही कुछ चश्मदीदों ने आंखों देखा हाल बताया है.;
म्यांमार में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,002 हो गई है, जबकि 2,376 लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार को मध्य म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 7.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिससे देश के बड़े हिस्से में भारी तबाही मची.
भूकंप के कारण कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पल भर में ढह गई, जिसके कारण कई लोग मलबे के अंदर फंस गए. अब इस बीच कुछ चश्मदीदों ने आंखों देखा हाल बताया है.
6 घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे
बैंकॉक से आ रहे आलोक मित्तल का कहना है कि भूंकप के कारण हालात बेहद खतरनाक हो गए थे. जब भूकंप आया, तो वह मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे. जब बाहर आकर देखा, तो चारों तरफ लोग सड़कों पर थे. हम 6 घंटे तक होटल के बाहर सड़कों पर बैठे रहे. इसके तुरंत बाद हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस भारत आ गए.
लोगों की चीखों से गूंजा शहर
जहां इमारत ढही उसके पास रहने वाले एक भारतीय युवक विनय कुमार ने आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने कहा कि जैसे ही बिल्डिंग गिरी धुएं का गुब्बार उठा. लोगों की चीखें सुनाई दे रही थी. हर जगह अफ़रा-तफ़री मची हुई थी. काम करने वाले मज़दूर मलबे में फंस हुए हैं.
अचानक से गिर गई बिल्डिंग
बैंकॉक में आए भूंकप पर टूरिस्ट जॉन ने बताया कि वह चाइनाटाउन में थे. अचानक से फर्श हिलने लगा, तब मैंने तुरंत नीचे देखा, जहां हर कोई चिल्लाने लगा और पतली-पतली गलियों से भाग रहा था. सभी डरे हुए थे. बिल्डिंग से बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे. चतुचक में 30-मंजिल ढह गई.
लोग घबराकर भाग रहे थे
बैंकॉक से आ रहे यात्री ने बताया कि भूकंप आने पर उनका बिस्तर हिलने लगा. जब वह उठा तो उन्होंने देखा कि इमारत हिल रही थी. बाद में उन्होंने देखा कि लोग घबराकर भाग रहे थे. इस दौरान वह सातवीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आए और कुछ देर वहीं इंतजार किया. वहां बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक था.
पूल से निकल रहा था पानी
बैंकॉक से आ रहे एक दूसरे यात्री ने बताया कि ' जब भूकंप आया वह सड़क पर थे. उन्होंने आसमान को छूती हुई बिल्डिंग्स को हिलते हुए देखा, जहां एक इंफिनिटी पूल से पानी निकल रहा था. लोग बेहद घबराए हुए थे. उन्हें डर था कि कहीं बिल्डिंग गिर न जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.