2023 में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या
कुरान जलाने पर सलवान मोमिका ने तर्क दिया था कि उनके विरोध प्रदर्शन का लक्ष्य इस्लाम धर्म था, मुस्लिम लोग नहीं. उन्होंने कहा था कि वे स्वीडन की जनता को कुरान के मैसेज से बचाना चाहते थे. कोर्ट उसकी सजा का फैसला करने वाली ही थी कि इससे पहले उसकी हत्या कर दी गई.;
Salwan Momika: स्वीडन में 2023 में कुरान को बार-बार जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. साल 2023 में सलवान मोमिका के खिलाफ सभी मुस्लिम देशों में आक्रोश फैल गया था. तभी से सलवान मोमिका टार्गेट पर था, जिसकी हत्या एक दिन पहले गोलीबारी में हुई.
स्टॉकहोम की एक कोर्ट को गुरुवार को यह फैसला सुनाना था कि क्या इराकी ईसाई सलवान मोमिका समुदायिक घृणा भड़काने का दोषी है या नहीं. कोर्ट ने फैसला यह कहते हुए टाल दिया कि प्रतिवादी की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मोमिका की मौत कब और कैसे हुई.
बुधवार रात गोलीबारी में मारा गया सलवान मोमिका
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उन्हें स्टॉकहोम के पास सोडरटालजे में बुधवार रात गोलीबारी की सूचना मिली थी और उन्होंने एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल पाया. बाद में उसकी मौत हो गई और हत्या की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई.
ब्रॉडकास्टर एसवीटी ने बताए सूत्रों के हवाले से बताया कि पीड़िता सलवान मोमिका थी. इसने कहा कि सलवान मोमिका 2018 में इराक से स्वीडन आया था और उसे 2021 में तीन साल का निवास परमिट दिया गया था.
इस्लाम का विरोध न कि मुस्लिमों का - सलवान मोमिका
कुरान जलाने पर सलवान मोमिका ने तर्क दिया था कि उनके विरोध प्रदर्शन का लक्ष्य इस्लाम धर्म था, मुस्लिम लोग नहीं. उन्होंने कहा था कि वे स्वीडन की जनता को कुरान के मैसेज से बचाना चाहते थे. स्वीडिश पुलिस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए उनके प्रदर्शनों की अनुमति दी, जबकि उनके खिलाफ आरोप दायर किए.
सलवान मोमिका और एक सह-प्रतिवादी पर स्टॉकहोम कोर्ट में नस्लीय घृणा भड़काने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कुरान जलाने के संबंध में बयान दिया था. गुरुवार सुबह फैसला सुनाया जाना था. इससे पहले उसकी हत्या कर दी गई.