100 रुपये दो सेल्फी लो! रूसी महिला की ये कैसी डिमांड, देखें वायरल VIDEO
रूसी महिला ने समुद्र के किनारे (बीच) पर है और हाथ में प्लेकार्ड के साथ फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. प्लेकार्ड में लिखा भी है कि मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए 100 रुपये फीस के रूप में देने होंगे. वीडियो की शुरुआत में महिला फोटो के लिए पोज करने के लिए रिक्वेस्ट करते लोगों की कॉपी करती है.;
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई का कोई वीडियो वायरल हो रहता है. हाल ही में एक रूसी महिला वीडियो वायरल रहा हुआ, जिसमें उसने भारतीय से शादी करने की इ्च्छा जताई. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रूसी महिला हर भारतीय से 100 रुपये लेकर अपने साथ सेल्फी लेने की परमिशन दे रही है. यानी उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए 100 रुपये देने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी महिला ने समुद्र के किनारे (बीच) पर है और हाथ में प्लेकार्ड के साथ फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. प्लेकार्ड में लिखा भी है कि मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए 100 रुपये फीस के रूप में देने होंगे.
पैसे लेकर सेल्फी का क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी महिला हर भारतीय से 100 रुपये प्रति सेल्फी के हिसाब से पैसे लेती है, जो उसके पास फोटो खिंचवाने आता है. विदेशियों के साथ लगातार फोटो खिंचवाने के अनुरोधों से परेशान होकर, उसने यह उपाय निकाला है. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @angelinali777 ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में महिला फोटो के लिए पोज करने के लिए रिक्वेस्ट करते लोगों की कॉपी करती है.
वह कहती है, "मैम प्लीज, एक फोटो? एक फोटो? उसके बाद वह कहती है कि यार प्लीज हम इससे थक चुके हैं. इसलिए अब मैंने एक उपाय निकाला है." इतना कहने के बाद वह एक प्लेकार्ड निकालती है. इस प्लेकार्ड पर एक सेल्फी के लिए 100 रुपये की बात लिखी हुई थी. वह समुद्र तट पर साइनबोर्ड को ऊपर उठाती है, इसके बाद भारतीय लोग उसको देखने लगते हैं और फिर उसके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए आगे बढ़ते हैं. बाद में कई लोग उसके साथ में फोटो खिंचाने के बदले पैसे देने को भी तैयार तैयार हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रूसी महिला का पैसे लेकर सेल्फी खिंचवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग उसके बगल में खड़े हैं, जबकि वह साइनबोर्ड को दिखाती रहती है. कई लड़के सेल्फी के लिए पैसे देने को भी तैयार थे, और उसने गर्व से कैमरे के सामने अपनी कमाई दिखाई. अपने वीडियो के साथ महिला ने लिखा, "और अब हम सभी खुश हैं.
भारतीयों को विदेशियों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है और विदेशी थकते नहीं हैं, क्योंकि उन्हें सेल्फी के लिए पैसे मिलते हैं. यह कैसा समाधान है?" इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि 'नई परेशानियों के लिए नई सोल्यूशन की जरूरत है.' दूसरे ने लिखा, "यह एक स्मार्ट कदम है. जब लोग आपके साथ अलग व्यवहार करते हैं तो यह काफी पेनफुल होता है." तीसरे ने लिखा कि यूजर ने लिखा, "महंगाई को देखते हुए कीमत बढ़ाइए."