Russian ने कहा- यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो, अब कोर्ट ने सुना दी ये सजा

रूसी अखबार 'प्रावदा' की रिपोर्ट के अनुसार, एक रूसी महिला को अपने सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए उकसाने के जुर्म में जेल की सजा सुनाई गई है. यह मामला युद्ध के दौरान हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों और युद्ध अपराधों की कड़ी में एक और उदाहरण है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 April 2025 10:24 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है और लाखों की ज़िंदगी को तहस-नहस कर दिया है. पूरी दुनिया इस जंग के खत्म होने की उम्मीद कर रही है, लेकिन इस बीच रूस की एक महिला पर अपने ही सैनिक पति को अमानवीय क्रूरता के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला ने अपने पति, जो कि रूस की सेना में तैनात है, को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने की अनुमति दी. यह मामला युद्ध के दौरान हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकार हनन का एक और भयावह उदाहरण है.

 रूसी अखबार 'प्रावदा' की रिपोर्ट के अनुसार, एक रूसी महिला को अपने सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए उकसाने के जुर्म में जेल की सजा सुनाई गई है. यह मामला युद्ध के दौरान हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों और युद्ध अपराधों की कड़ी में एक और उदाहरण है.

रिपोर्ट के अनुसार, ओल्गा बाइकोव्स्काया नामक इस रूसी महिला को कीव के शेवचेनकिवस्की जिला अदालत ने अनुपस्थित रहते हुए युद्ध के नियमों और प्रथाओं के उल्लंघन का दोषी पाया और उसे पांच साल की सजा सुनाई.

अप्रैल 2022 में, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU) ने एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया था. इस बातचीत में महिला अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने की अनुमति देती है, बशर्ते वह 'सुरक्षा उपायों' का पालन करे. यूक्रेनी और रूसी सेवा के पत्रकारों ने इस जोड़े की पहचान ओल्गा और रोमन बाइकोव्स्की के रूप में की, जो कि क्रीमिया के कब्जे वाले फियोदोस्या में रहते हैं.

यूक्रेनी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ओल्गा बाइकोव्स्काया (पिन्यासोवा) को युद्ध कानूनों के उल्लंघन का आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जांच पूरी करने के बाद दिसंबर 2022 में उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

Similar News