पुतिन को युद्ध रोकना होगा... ट्रंप की रूस को चेतावनी, यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम दे सकता है अमेरिका- जानें इसके बारे में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में युद्ध तुरंत रोकने की चेतावनी दी है. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने पर विचार कर रहा है. यह सिस्टम रूस की हवाई हमलों की रणनीति को कमजोर कर सकता है. ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर युद्ध नहीं रुका, तो अमेरिका सैन्य सहयोग और बढ़ा सकता है.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Jun 2025 9:40 PM IST

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को तत्काल समाप्त करना होगा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने पर विचार कर रहा है, जिससे रूस की हवाई हमलों की रणनीति को कड़ी चुनौती मिल सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन लगातार अमेरिका से उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली की मांग कर रहा है, ताकि रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से देश को सुरक्षित किया जा सके. अब अमेरिका का रुख थोड़ा सख्त होता दिख रहा है, और ट्रंप की यह टिप्पणी राजनीतिक और सैन्य दोनों स्तर पर अहम मानी जा रही है.

ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि अगर रूस युद्ध नहीं रोकता, तो अमेरिका की ओर से सैन्य सहयोग और तेज हो सकता है. पैट्रियट सिस्टम की आपूर्ति रूस को सीधे चुनौती देने जैसा कदम माना जाएगा, जिससे जमीनी हालात और भी तनावपूर्ण हो सकते हैं.

पैट्रियट मिसाइल क्या है?

पैट्रियट मिसाइल (Patriot Missile) एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे अमेरिका की रक्षा कंपनी Raytheon Technologies ने विकसित किया है. इसका पूरा नाम है "Phased Array Tracking Radar to Intercept On Target", जिसे संक्षेप में PATRIOT कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों, और लड़ाकू विमानों को हवा में ही नष्ट करना है. 

कैसे काम करता है?

यह सिस्टम रडार के ज़रिए दुश्मन की मिसाइलों को बहुत पहले ट्रैक कर लेता है. फिर तेजी से लॉन्च होकर वह टारगेट को हवा में ही इंटरसेप्ट (अवरोधन) कर देता है. यह मिसाइल Hit-to-Kill तकनीक से टारगेट को नष्ट करती है यानी यह सीधे टकराकर उसे खत्म कर देती है.

विशेषताएं:

  • रेंज: लगभग 70 से 160 किलोमीटर तक
  • स्पीड: सुपरसोनिक गति (ध्वनि से कई गुना तेज)
  • रडार: अत्याधुनिक AN/MPQ-53 या MPQ-65 रडार सिस्टम
  • मोबिलिटी: यह एक मोबाइल सिस्टम है, जिसे ट्रक पर कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

कहां-कहां तैनात है?

अमेरिका, जापान, जर्मनी, इजरायल, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, पोलैंड और कुछ NATO देश इसे इस्तेमाल करते हैं।

भारत के पास क्या है?

भारत के पास फिलहाल पैट्रियट नहीं है, लेकिन S-400 ट्रायम्फ (रूसी एयर डिफेंस सिस्टम) जो इससे भी अधिक उन्नत माना जाता है, वह भारत के पास मौजूद है. 

Similar News