Russia Earthquake: दुनिया के सबसे बड़े भूकंप में एक रहा रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, देखे टॉप 10 की लिस्‍ट

Russia Earthquake: आज सुबह रूस के क्मचत्का प्रायद्वीप के पास समुद्र में एक बेहद तेज भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8.7-8.8 मैग्नीट्यूड मापी गई. भूकंप के कारण 4 मीटर तक उच्च सुनामी लहरें क्मचत्का तट पर पहुंचीं, जिससे करीब 2,000 से अधिक लोगों को निष्कासन आदेश दिया गया. उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा गया.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 30 July 2025 2:47 PM IST

Russia Earthquake: रूस के कामचटका में बुधवार 30 जुलाई को सुबह 8.8 तीव्रता से भयानक भूकंप आया. कुछ ही पल में पूरे शहर में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. इसके बाद, अमेरिका के अलास्का, कैलिफोर्निया, जापान, इक्वाडोर, कनाडा समेत कई देशों में इस भूकंप का असर देखने को मिला.

जापान में तो पहले ही भूकंप से ही धरती डोलती रहती है. आज के इस भूकंप ने और स्थिति को चिंताजनक बना दिया है. जापान में 20 लाख लोगों को विस्थापित किया गया है. रूस में दर्जनों स्टेलर सी लायन सुनामी की लहरों से भागते नजर आए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं.The 8.8 magnitude earthquake in Russia was one of the world's biggest earthquakes

रूस में भूकंप से डोली धरती

आज सुबह रूस के क्मचत्का प्रायद्वीप के पास समुद्र में एक बेहद तेज भूकंप आया,जिसकी तीव्रता 8.7-8.8 मैग्नीट्यूड मापी गई. इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-क्मचत्सकी से लगभग 119‑125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था. इसकी गहराई लगभग 19.3 किलोमीटर थी.

पेत्रोपावलोव्स्क‑क्मचत्सकी में लोग भूकंप महसूस होते ही अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर भागे. घरों के कैबिनेट गिर गए, दर्पण टूटे, सड़क पर कारें डगमगा गईं और इमारतों की बालकनियां हिलने लगीं. बिजली गुल हुई और मोबाइल नेटवर्क में ठप पड़ गया. भूकंप के कारण 4 मीटर तक उच्च सुनामी लहरें क्मचत्का तट पर पहुंचीं, जिससे करीब 2,000 से अधिक लोगों को निष्कासन आदेश दिया गया. उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा गया.

इन देशों में आए थे सबसे ज्यादा भूकंप

  1. वर्ष 1960 चिली के बायोबियो में 9.5 तीव्रता से भूकंप आया. तब लगभग 1,655 मौतें हुईं और लगभग 2 लाख लोग बेघर हुए. विशाल सुनामी ने जापान, फिलीपींस, न्यूजीलैंड, हवाई और ऑस्ट्रेलिया तक तबाही मचाई.
  2. अमेरिका के अलास्का 1964 में ग्नीट्यूड 9.2 वाला भूकंप आया. इस दौरान 130 से अधिक लोग मरे और 2.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
  3. साल 2004 में इंडोनेशिया के सुमात्रा 9.1 तीव्रता से भूकंप आया. इस प्राकृतिक आपदा में 280,000 से अधिक लोग मरे और 11 लाख से अधिक लोग दक्षिण एशिया और पूर्वी अफ्रीका में विस्थापित हुए.
  4. जापान के तोहोकू में 2011 9.1 तीव्रता से धरती हिली थी और 15,000 से अधिक मौतें हुईं, और लगभग 1.3 लाख लोग विस्थापित हुए.
  5. वर्ष 1952 में रूस के कमचटका में 9.0 तीव्रता का भूचाल आया. इसने सुनामी को न्यूनतम एक मिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचाया था.
  6. 2010 में चिली के बायोबियो एक बार फिर आई इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों को डरा दिया. तब 8.8 भूकंप तीव्रता का आया और 523 लोग मरे और 3.7 लाख से अधिक घर नष्ट हुए.
  7. 1906 में इक्वाडोर के एस्मेराल्डास 8.8 का भूकंप आया. सुनामी की लहर ने लगभग 1,500 लोगों की जान गई थी.
  8. 1965 में यूएसए (रैट आइलैंड) के अलास्का में 8.7 तीव्रता का भूकंप जिसने 35 फीट ऊंची सुनामी लहर पैदा की.
  9. 1950 में असम-तिब्बत, भारत/चीन सीमा के पास 8.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें भारत में अकेले 780 लोग मरे. इसमें भूस्खलन, रेत फटने और भारी बाढ़ सहित जनजीवन प्रभावित हुआ.
  10. 2012 में इंडोनेशिया के सुमात्रा में 8.6 तीव्रता का स्थली कम्पन जिसने भारी झटके दिए. यहां मौतों का ज्यादातर कारण दिल का दौरा रहा.

Similar News