Telegram के CEO के हैं 100 से ज्यादा बच्चे! ये चमत्कार आखिर हुआ कैसे?

पावेल ड्यूरोव एक टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर हैं, जो 2013 में लॉन्च किए गए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. दुरोव का जन्म रूस में हुआ था, जहां उन्होंने 2006 में सोशल नेटवर्किंग साइट VKontakte के को-फाउंडर थे.;

( Image Source:  Instagram/ durov )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 5:40 PM IST

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव एक बार फिर चर्चा में हैं. पावेल ने एक बार कहा था कि वे 100 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं.  अब ऐसे में वह मॉस्को में मौजूद फर्टिलिटी क्लिनिक अल्ट्राविटा IVF के एक अनोखे ऑफर से जुड़े हैं.

यह क्लिनिक 37 साल से कम उम्र की महिलाओं को ड्यूरोव के स्पर्म दे रहा है, जिससे वह फ्री में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट करवा सकती हैं. इस क्लिनिक की वेबसाइट पर लिखा है, "पावेल ड्यूरोव के डोनेट किए गए स्पर्म के साथ फ्री IVF." इस खबर से लगा  चलिए जानते हैं ट्रीटमेंट की शर्तों के बारे में.

इस उम्र की महिलाओं को मिलेगी सर्विस

क्लिनिक की वेबसाइट पर लिखा है-"हमें आपको एक अनोखा अवसर प्रदान करते हुए खुशी हो रही है! केवल हमारे क्लिनिक में आप हमारे समय के सबसे मशहूर और सेक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर में से एक पावेल डुरोव के स्पर्म का इस्तेमाल करके फ्री IVF दे रहा है." यह ऑफ़र 37 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए सीमित है, जिसमें लिमिटेड नंबर में ट्रीटमेंट के स्लॉट हैं.

पावेल करेंगे फाइनेंस

क्लिनिक की वेबसाइट पर लिखा है, "दुनिया में एकमात्र पावेल ड्यूरोव का स्पर्म बैंक केवल हमारे क्रायोबैंक के पास पावेल ड्यूरोव के बायोमटेरियल को स्टोर करने और उपयोग करने का विशेष अधिकार है." इसके आगे लिखा है कि टेलीग्राम के सीईओ सभी IVF प्रोटोकॉल को फाइनेंस करने के लिए तैयार हैं.

इसमें आगे कहा गया है कि "यह समाज के लिए एक ऐसे व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान है, जो माता-पिता बनने का सपना देखने वालों की मदद करना चाहता है."

सीईओ के हैं 100 से ज्यादा बच्चें

यह जेनेटिक लेगसी प्रोजेक्ट्स  में ड्यूरोव की पहली भागीदारी नहीं है. टेक एग्जीक्यूटिव ने पहले भी डोनर प्रोग्राम के जरिए 12 अलग-अलग देशों में 100 से अधिक बायोलॉजिकल बच्चे होने का दावा किया है. उन्होंने अपने बायोलॉजिकल बच्चों को उनकी लेगसी से जुड़ने में मदद करने के लिए अपनी जेनेटिक डिटेल को बड़े पैमाने पर बताने में इंटरेस्ट जताया है.

Pavel Durov ने स्पर्म डोनेशन को लेकर कही थी ये बात

एक बार पावेल ने स्पर्म डोनेशन पर कहा था कि मुझे गर्व है कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया. हेल्दी स्पर्म की कमी दुनिया भर में एक गंभीर मुद्दा बन गया है और मुझे गर्व है कि मैंने इसे कम करने में अपना योगदान दिया. मैं स्पर्म डोनर की पूरी अवधारणा को खत्म करने में मदद करना चाहता हूं और अधिक स्वस्थ पुरुषों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं, ताकि बच्चे पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहे परिवार ज्यादा ऑप्शन का आनंद ले सकें. परंपरा को चुनौती दें और आदर्श को फिर से परिभाषित करें. 

Similar News