दो पुराने दोस्तों की गुफ्तगू देख रहा सारा जमाना! पढ़ें मोदी और ट्रंप के बीच किन- किन मुद्दों पर बनी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दोनों देशों के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौतों के बारे में जानकारी दी गई और पत्रकारों के सवालों का उत्तर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात हुई, जो ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी के साथ उनकी पहली बैठक थी. इस महत्वपूर्ण मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहीं. दोनों नेताओं की यह भेंट व्हाइट हाउस में हुई, जहां उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
द्विपक्षीय वार्ता के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दोनों देशों के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौतों के बारे में जानकारी दी गई और पत्रकारों के सवालों का उत्तर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान ट्रंप ने मोदी को एक बेहतरीन वार्ताकार के रूप में सराहा. आइए अब इस खबर में जानते हैं कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच किन- किन मुद्दों पर बात बनी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए 2008 के भयानक मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं (तहव्वुर राणा) और दुनिया के बहुत बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ रहे हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी ओर उत्पन्न होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने एक अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला किया है जिसने 2008 में भारत में नरसंहार किया था. भारत की अदालतें उचित कार्रवाई करेंगी.'
मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करेगा US
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा, जहां वह न्याय का सामना करेगा. ट्रंप ने यह ऐलान व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.
ट्रंप ने किया रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लागू करेगा, जिसका मतलब है कि जो देश अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं, उन पर भी अमेरिका समान शुल्क लगाएगा – न ज्यादा, न कम. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फैसला व्यापार में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.
मोदी को बताया बेहतरीन नेगोशिएटर
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनसे कहीं अधिक टफ और बेहतर नेगोशिएटर हैं. उन्होंने कहा, "यहां कोई मुकाबला भी नहीं है."
ऊर्जा क्षेत्र में अहम समझौता
ट्रंप और मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे अमेरिका भारत में तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनेगा. ट्रंप ने कहा कि इससे व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी.