खुले मैदान में महिला अफसर के साथ कार में ही सेक्‍स करने लगा पुलिसकर्मी, Video Viral

साइप्रस के लारनाका में दो पुलिसकर्मियों का एक वायरल वीडियो दुनियाभर में सनसनी फैला रहा है, जिसमें वे दिनदहाड़े गश्ती गाड़ी में सेक्स करते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक और विभागीय जांच शुरू हो गई है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Jun 2025 8:40 PM IST

Cyprus Viral Sex Video: साइप्रस के लारनाका शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक पुरुष और एक महिला खुलेआम दिन के उजाले में अपनी ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग कार में शारीरिक संबंध बनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक स्थानीय नागरिक द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.

वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों अधिकारी सार्वजनिक स्थान पर, बिना किसी डर या शर्म के, अपनी वर्दी में यौन गतिविधियों में लिप्त हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की है. दोनों अधिकारियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनमें से एक उस समय ड्यूटी पर नहीं था, लेकिन दूसरा ऑन-ड्यूटी था.

पुलिस विभाग ने घटना की आपराधिक और अनुशासनात्मक जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारी पर “पब्लिक प्लेस में अभद्रता” और “कर्तव्य की उपेक्षा” जैसे गंभीर आरोप लग सकते हैं. पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “ऐसे व्यवहार हमारे हजारों कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की छवि को धूमिल करते हैं और यह पूरी फोर्स के लिए अपमानजनक है.'

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना का मजाक उड़ा रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब साइप्रस सरकार और पुलिस विभाग, मध्य-पूर्व में चल रहे युद्ध की स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं. वहीं, पुलिस प्रवक्ता क्य्रियाकी लांब्रियानिदु ने लोगों से संवेदनशीलता बरतने की अपील की है, क्योंकि वीडियो में शामिल लोग वर्दी में थे और इसे परिवारों व बच्चों तक पहुंचने से रोका जाना चाहिए था. पुलिस अब उस व्यक्ति को भी ट्रेस कर रही है जिसने वीडियो रिकॉर्ड कर ऑनलाइन डाला, ताकि यह जांचा जा सके कि कहीं निजता के उल्लंघन का मामला तो नहीं बनता. जांच अब 'डायरेक्टरेट ऑफ प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स एंड इंस्पेक्शन" के तहत की जा रही है.

Similar News