यहां प्रेग्नेंट होने पर मिलेगा लाखों का इनाम, होटल के इस स्कीम से कपल की बल्ले-बल्ले! डिटेल में जानें सब कुछ
सोचिए कोई होटल आपको बच्चे पैदा करने के बदले इनाम दे तो? है न हैरानी भरी बात, लेकिन यह सच है. इतना ही नहीं, यह होटल बच्चे के नाम पर पेड़ भी लगाएगा. साथ ही, मां को कई तरह के गिफ्ट्स भी देगा.;
“बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ!” सुनकर भले ही किसी टीवी विज्ञापन की लाइन लगे, लेकिन यह सच है. अब एक होटल अपने यहां बच्चा पैदा करने पर पैसे दे रहा है. दुनियाभर के कई देश अपनी घटती जनसंख्या को लेकर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कुछ देशों ने अपने खाली पड़े गांवों में लोगों को घर और पैसा देने का ऑफर रखा है, तो कुछ देश विदेशियों को बसाने के लिए आकर्षक स्कीम लेकर आते हैं.
लेकिन पोलैंड में हाल ही में एक बेहद मज़ेदार और अनोखी पहल सामने आई है, जहां एक नामचीन बिज़नेसमैन ने यह स्कीम शुरू की है. चलिए जानते हैं फुल डिटेल.
ग्रोखोव्स्की की ‘लव एंड बेबी इनिशिएटिव
पोलैंड के फेमस बिजनेसमैन व्लादिस्लाव ग्रोखोव्स्की को लोग अब सिर्फ होटल टायकून के रूप में नहीं, बल्कि सोशल एक्सपेरिमेंट करने वाले एक दिलचस्प इंसान के रूप में भी जान रहे हैं. वे Arche Group नाम की होटल और प्रॉपर्टी कंपनी के मालिक हैं, जो पोलैंड की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. पर जब उन्हें देश की घटती जनसंख्या की चिंता ने घेरा, तो उन्होंने सोचा कि होटल सिर्फ ठहरने की जगह नहीं बल्कि परिवार की शुरुआत की जगह भी बन सकती है.
होटल में प्रेग्नेंट होने पर इनाम
ग्रोखोव्स्की ने ऐलान किया है कि जो भी कपल उनके 23 Arche Hotels में ठहरते हुए “खुशखबरी” लेकर लौटेगा, उनके लिए होटल की तरफ से फ्री सेलिब्रेशन पार्टी रखी जाएगी. यानी अगर कोई महिला होटल में प्रेग्नेंट होती है, तो उसे होटल से एक प्यारा तोहफा भी मिलेगा. इतना ही नहीं, अगर कोई कस्टमर और कपंनी का स्टाफ उनकी प्रॉपर्टी खरीदने के पांच साल के अंदर बच्चा पैदा करता है, तो उसे 10,000 ज़्लॉटी, यानी करीब दो लाख रुपये का कैश बोनस मिलेगा.
बच्चे के नाम पर लगाया जाएगा पेड़
ग्रोखोव्स्की का प्लान सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा है कि जिन कपल्स के यहां उनके होटल में ठहरने के बाद बच्चा होगा, उनके बेबी के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा. पहली मां जो इस स्कीम के तहत प्रेग्नेंट होगी, उसे मिलेगा एक फ्री प्रैम (बेबी स्ट्रोलर) और खास वेलकम पैकेज, ताकि नई ज़िंदगी की शुरुआत उतनी ही खास महसूस हो, जितनी उनकी पहल है.