SCO समिट में पुतिन के साथ मीटिंग से पहले Zelenskyy का PM मोदी को फोन, बोले- आप ही रुकवा सकते हैं रूस-यूक्रेन जंग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध, मानवीय संकट और शांति बहाल करने के प्रयासों पर चर्चा हुई. जेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से हुई वार्ताओं की जानकारी भी मोदी को दी. मोदी ने कहा कि भारत शांति बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन करता है और SCO समिट के दौरान रूस सहित अन्य नेताओं तक सही संदेश पहुंचाने की कोशिश करेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Aug 2025 11:39 PM IST

Modi Zelenskyy Phone Call, India on Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार (30 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब दो दिन बाद मोदी चीन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं. बातचीत का मुख्य विषय था - यूक्रेन युद्ध का अंत और शांति बहाली के प्रयास.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, “राष्ट्रपति जेलेंस्की के फोन कॉल के लिए धन्यवाद. हमने यूक्रेन संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर चर्चा की. भारत इस दिशा में हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

पीएम मोदी को ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई मुलाकात की जानकारी दी: जेलेंस्की

वहीं, जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “यह वार्ता बेहद अहम रही, सभी साझेदारों का साझा उद्देश्य वास्तविक शांति स्थापित करना है. हमने रूस के साथ वार्ता के लिए भी अपनी तैयारी दोहराई.” यह दूसरी बार है जब जेलेंस्की ने युद्ध के मुद्दे पर मोदी से संपर्क किया है. इससे पहले उन्होंने 11 अगस्त को कॉल किया था, जबकि तीन दिन पहले पुतिन ने भी मोदी से फोन पर बातचीत की थी. 

'युद्ध खत्म करने की शुरुआत तुरंत युद्धविराम से होनी चाहिए'

जेलेंस्की ने स्पष्ट कहा कि युद्ध खत्म करने की शुरुआत तुरंत युद्धविराम से होनी चाहिए. उन्होंने मोदी से अपील की कि भारत SCO शिखर सम्मेलन में रूस और अन्य नेताओं तक यह संदेश पहुंचाए. उन्होंने रूस पर नागरिकों को निशाना बनाने और हालिया हमलों में दर्जनों निर्दोष लोगों की मौत का भी जिक्र किया और मोदी को पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनशील रुख दिखाने के लिए धन्यवाद दिया.

मोदी और जेलेंस्की ने भारत-यूक्रेन साझेदारी की समीक्षा भी की और आपसी सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. इसमें आधिकारिक दौरों की तैयारी और संयुक्त अंतर-सरकारी आयोग की बैठक शामिल है. जेलेंस्की ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के इच्छुक हैं.

Similar News