पीएम मोदी ने बताया C-A-R-I-C-O-M का मतलब, भारत ऐसे करेगा Caribbean Community की मदद
पीएम मोदी गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन पहुंचे जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन का सह-अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैरिकॉम (CAR1COM) पर आधारित 7 अहम कार्ययोजना की रूपरेखा के बारे में बताया. साथ ही उसका पूरा मतलब है कि उसके बारे में जानकारी दी.;
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर हैं. पीएम मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च समान 'डोमिविका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया. वह राजधानी जॉर्जटाउन पहुंचे जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया.
पीएम मोदी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन का सह-अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैरिकॉम (CAR1COM) पर आधारित 7 अहम कार्ययोजना की रूपरेखा के बारे में बताया. साथ ही उसका पूरा मतलब है कि उसके बारे में जानकारी दी.
क्या है CARICOM का अर्थ?
सी (C)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सी" का अर्थ क्षमता निर्माण है. भारत द्वारा बेलीज में स्थापित किए जा रहे प्रौद्योगिकी केंद्र का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा. जिससे सभी कैरिकॉम सदस्यों को समायोजित किया जा सके. उन्होंने एक फोरेंसिक केंद्र और सिविल सेवकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का भी सुझाव दिया.
A (ए)- पीएम मोदी ने कहा, "ए" का मतलब कृषि और खाद्य सुरक्षा से है. उन्होंने कहा कि भारत को कृषि के लिए तकनीक विकसित करने से बहुत फायदा हुआ है और वह इस क्षेत्र में मदद कर सकता है. जिसमें ड्रोन तैनात करना शामिल है. उन्होंने कहा कि यह बाजरा का प्रचार कर सकता है जो पोषण में मदद कर सकता है.
R (आर)- उन्होंने बताया "आर" मतलब है अक्षय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन. पीएम मोदी ने कैरीकॉम देशों को भारत इन समस्याओं के समाधान के लिए अपनाई जा रही पहल पर ध्यान देने की सलाह दी. जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन, सतत जीवन शैली के लिए मिशन लाइफ और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
I (आई)- उन्होंने बताया कि "आई" का मतलब इनोवेशन और टेक्नोलॉजी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने "स्टैक" के जरिए लोगों और अर्थव्यवस्था की सेवा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के तरीके में क्रांति ला दी है. यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफ़ेस ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है और इसे कैरीकॉम देशों द्वारा अपनाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि ई-मार्केटप्लेस भी है जो छोटे और मध्यम उद्यमों की मदद करता है.
C (सी)- पीएम मोदी ने बताया कि इस सी का मतलब क्रिकेट और संस्कृति से है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट महिला सशक्तिकरण का एक माध्यम हो सकता है और भारत क्रिकेट में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कैरीकॉम के प्रत्येक देश को 11 स्कॉलरशिप देगा. उन्होंने समूह के देशों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और भारत के त्यौहारों का भी प्रस्ताव रखा.
O (ओ)- पीएम मोदी ने कहा कि ओ का अर्थ महासागर अर्थव्यवस्था और समुद्री सुरक्षा से है. उन्होंने कहा कि भारत ने कैरेबियाई देशों को छोटे द्वीप देशों के रूप में नहीं बल्कि बड़े महासागर देशों के रूप में माना है. भारत जहाजों और नौकाओं के जरिए क्षेत्र के लिए संपर्क बनाने में भी मदद कर सकता है. जहां कैरीकॉम देशों के पास समुद्री डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी से लड़ने के लिए एक ड्राफ्ट है.
M (एम)- प्रधानमंत्री ने कहा, एम" का अर्थ दवाइयां और स्वास्थ्य सेवा है. उन्होंने कहा कि भारत कैरीकॉम देशों में स्वास्थ्य को उच्च प्राथमिकता देता है. भारत ने अपनी जन औषधि योजना के माध्यम से सस्ती दवाइयां और स्वास्थ्य सेवा विकसित की है. भारत कैरीकॉम में इसी तरह के केंद्र विकसित करने में मदद कर सकता है. स्वास्थ्य के लिए भारत द्वारा विकसित तकनीक जैसे टेलीहेल्थ कार्यक्रम और कैंसर के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें उपलब्ध हैं.