लुका- छिपी के खेल में प्रेमिका ने खेला खौफनाक खेल; प्रेमी को किया सूटकेस में बंद, तड़पने का बनाती रही वीडियो

फ्लोरिडा में एक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड लुका-छुपी खेल रहे थे और उन्हें ये खेल बहुत भारी पड़ा. खेल-खेल में बॉयफ्रेंड सूटकेस में छुप गया, फिर जो हुआ हैरान कर देने वाला था. पुलिस ने जब जांच की तो उनका शक सीधे जॉर्ज की गर्लफ्रेंड सारा पर गया, क्योंकि उन दोनों का रिलेशनशीप अच्छा नहीं चल रहा था.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Dec 2024 8:21 AM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक मामला सामने आया है और यह मामला 2020 का है, जहां पर एक कपल को लुका-छिपी खेलना बहुत भारी पड़ा. दोनों लोग खेल खेल रहे थे और खेलते समय गर्लफ्रेंड ने लड़के को एक सूटकेस में बंद कर चेन बंद कर दी और वीडियो बनाती रही. जब लड़की ने चेन नहीं खोली कुछ देर तक तो लड़के का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई.

इस मामले में सोमवार को ऑरलैंडो की एक अदालत में जज माइकल क्रैनिक ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज टोरेस की मौत के पीछे की वजह गर्लफ्रेंड सारा बून को बताया.

कब हुई थी घटना?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घटना 24 जनवरी 2020 की है. उस दिन सारा और जॉर्ज दोनों ही नशे में धुत थे. तभी उन्होंने लुका-छुपी खेलने का मन बनाया और दोनों खेलने लगे, फिर जॉर्ज सूटकेस में छिप गया. सारा वहां पर आई और उसने सूटकेस में चेन लगा दी. चेन लगाने के बाद सारा वहां से चली गई और जॉर्ज चेन नहीं खोल पाया, जिसकी वजह से उसका दम घुटा और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने जांच, गर्लफ्रेंड पर हुआ शक

पुलिस ने जब जांच की तो उनका शक सीधे जॉर्ज की गर्लफ्रेंड सारा पर गया, क्योंकि उन दोनों का रिलेशनशीप अच्छा नहीं चल रहा था. जॉर्ज लड़की के साथ मारपीट करता था. जिसे लेकर लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

रिपोर्टेस के अनुसार कुल 90 मिनट के अंदर सारा बून को जॉर्ज की हत्या का दोषी ठहरा दिया गया. इसके बाद सारा ने कहा ये अत्याचार है, वह पिछले कऊ सालों से शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का शिकार थी. सारा ने आगे कहा- मैंने कई बार जॉर्ज की शिकायत दर्ज कराई लेकिन मुझे प्रशासन की कोई सहायता नहीं मिली. जब से घटना हो गई तो मीडिया ने इसे अलग ढंग से दिखाया , किसी ने उस पर बात नहीं कि जो मेरे साथ हुआ.

जॉर्ज का परिवार का बयान

अदालत का फैसला आने पर जॉर्ज के परिवार ने कहा कि इस हादसे ने हमे हिला कर रख दिया था. सारा ने जिस तरह जॉर्ज की हत्या की है इसके बाद वह जेल में रहने लायक ही है. सारा ने हमे हमेशा का दर्द दे दिया है और अब उसको इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.

सारा ने जुर्म किया कबूल

सारा जो 58 महीनों से जेल में बंद है ने अपना गुनाह कबूला और माफी मांगी. उसने कहा कि मैं एक राक्षस से प्यार करती थी. मैं बस उससे खुद को बचाना चाहती थी. मैंने बहुत बार कोशिश की उससे दूर जाने की लेकिन नहीं जा पाई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगी, लेकिन मैंने किया.

Similar News