कौन हैं अरविंद श्रीनिवास जिन्‍होंने मस्क को दे डाला चैलेंज, कहा- रोक सको तो रोक लो

पेरप्लेक्सिटी एआई कंपनी के सीईओ ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को चैलेंज दिया है. चैलेंज कि 'यूएसएआईडी (USAID) से 500 बिलियन डॉलर जुटाने की सोच रहा हूं. फंडिंग पक्की है. इसे अगर मस्क रोक सकते हैं, तो रोक के दिखाएं. हालांकि उनकी ओर से किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

अपने बयान और अपने काम को लेकर पेरप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास अकसर सुर्खियों में शुमार रहते हैं. इसी तरह एक बार फिर उनका नाम सामने आया है. दरअसल अरविंद ने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को एक चैलेंज दिया है. इस चैलेंज के कारण उनका नाम सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में अरविंद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया. इसमें कहा गया कि 'यूएसएआईडी (USAID) से 500 बिलियन डॉलर जुटाने की सोच रहा हूं. फंडिंग पक्की है. अगर आप मुझे रोक सकते हो तो रोक लो @elonmusk' इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..

दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में USAID यानी यूनाइटेड एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को हाल ही में बंद करने की मांग की थी. मस्क की इसी मांग के बाद AI कंपनी के सीईओ ने मस्क को बड़ी चुनौती दे डाली है. जिसके कारण उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. वहीं शुक्रवार को फेडरल जज ने आदेश दिया था कि एडमिनिस्ट्रेशन के उस प्लान पर रोक लगाई जाए जिसमें 2,200 USAID वर्कर्स को पेड लीव पर भेजने का प्लान किया गया था.

कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?

आपको बता दें कि अरविंद श्रीनिवास को-फाउंडर और पेरप्लेक्सिटी एआई कंपनी के सीईओ हैं. यह कंपनी पूरी तरह एआई सर्च इंजन की तरह काम करती है. एमेजॉन के सीईओ रह चुके जेफ बेजोस भी इस कंपनी में इनवेस्ट कर चुके हैं. साल 2022 में इस कंपनी ने मार्केट में कदम रखा था. इस कंपनी की शुरुआत में श्रीनिवास ने एंडी कोन्विंस्की, डेनिस यारात्स, और जॉनी हो के साथ की थी.

IIT मद्रास से की पढ़ाई

अरविंद ने अपनी पढ़ाई IIT- मद्रास यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया से पूरी की है. इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की. उनके करियर की अगर बात की जाए तो उन्हें इंटर्न के रूप में ओपनएआई कंपनी में भी काम किया है. यहां तक की श्रीनिवास गूगल, डीपमाइंड जैसी बड़ी कंपनयों में रहकर अहम रोल निभा चुके हैं. इस तरह अलग-अलग जॉब कर चुके हैं. इस कंपनी की शुरुआत से पहले भी एक बार फिर से रिसर्च साइटिंस्ट के रूप में जाकर उन्होंने ओपनएआई के साथ काम किया था.

Similar News