मुल्‍तान में प्रदूषण की हालत जान दिल्‍ली का AQI भूल जाएंगे, सांस की आस में अस्पतालों में लगी लाइन

प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस से जुड़ी बीमारी ने जन्म लेना शुरू कर दिया है. मुल्तान के मुख्य अस्पताल निश्तर ने अपनी आपातकालीन और ओपीडी विभाग में नया काउंटर लगाया है. इस काउंटर में विशेष रूप से स्मॉग से पीड़ित मरीज का उपचार किया जा रहा है. कई लोग खांसी, गले में खराश और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Nov 2024 8:55 PM IST

जिस तरह दिल्ली के लोग प्रदूषण से त्रस्त हैं. उसी तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है. यहां के पंजाब प्रांत में स्थिति काफी गंभीर हो गई है. वायु की गुणवत्ता का रिकार्ड स्तर तक नीचे गिर गई है. पंजाब सरकार ने इसे देखते हुए पार्कों, म्यूजियम और अन्य सार्वजनिक स्थलों को 17 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है.

इसके साथ ही पंजाब के मुल्तान का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2135 तक पहुंच गया है. इस वजह से पूरे शहर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है. इससे निजात पाने के लिए आवश्यक और तत्काल उपाय लागू किए जा रहे हैं.

मुल्तान में लॉकडाउन

मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर वसीम हमीद सिंधू ने 'लॉकडाउन' लागू कर दिया है. इसके नियमों के तहत बाजारों को शाम 8 बजे तक बंद करना पड़ेगा. अत्यधिक धुआं छोड़ने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा अवैध कचरा फेंकने, पराली जलाने और ईंट भट्टों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इस कदम से स्मॉग को रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. इसके अलावा नजदीकी इलाके बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और खानवाल में स्थिति खतरनाक है.

अस्पताल में भर्ती हो रहे सांस से जुड़े मरीज

प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस से जुड़ी बीमारी ने जन्म लेना शुरू कर दिया है. मुल्तान के मुख्य अस्पताल निश्तर ने अपनी आपातकालीन और ओपीडी विभाग में नया काउंटर लगाया है. इस काउंटर में विशेष रूप से स्मॉग से पीड़ित मरीज का उपचार किया जा रहा है. कई लोग खांसी, गले में खराश और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. बच्चे घर के बाहर खेलते नजर आ रहे हैं.

लाहौर में भी स्थिति ख़राब

प्रदूषण की वजह से लाहौर की स्थिति भी बिगड़ गई है. शुक्रवार को AQI 1000 के पार पहुंच गया था. यह कुछ समय के लिए सबसे प्रदूषित शहर बन गया था. अधिकारियों ने सियालकोट, फैसलाबाद, चीनीओट, ननकाना साहिब, गुज्जरांवाला और झांग में सार्वजानिक जगहों पर जाने के लिए बैन कर दिया है. साथ ही उल्लंघन करने वालों को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

दोनों देश योजना करे तैयार: मरियम औरंगजेब

पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने बताया कि अब समय आ गया है कि भारत और पाकिस्तान के पंजाब एक साथ आकर स्मॉग से निपटने के लिए योजना तैयार करें. इस संकट से निपटने के लिए मालवाहक ट्रकों को ढकने, बच्चों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है. आदेश न मानने वाले खाने पीने से स्टॉल को बंद कर दिया गया है.

Similar News