पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir का कथित 5 मिनट 24 सेकंड का वीडियो हुआ लीक, सोशल पर मचा बवाल

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir का हाल ही में एक कथित प्राइवेट लीक वीडियो अब काफी चर्चा में है. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर उनके नए वीडियो के दावे तेजी से फैल रहे हैं.;

Alina viral video

(Image Source:  X/ @samiya_hijab, @Badass1ZQ1 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 26 Jan 2026 4:50 PM IST

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir का हाल ही में एक कथित प्राइवेट लीक वीडियो अब काफी चर्चा में है. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर उनके नए वीडियो के दावे तेजी से फैल रहे हैं. इन पोस्ट में सनसनीखेज कीवर्ड और थंबनेल का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें ‘लीक हुआ प्राइवेट वीडियो’ जैसे शब्द दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से वीडियो के कुछ क्लिप शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है और न ही स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी अब काफी चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल Alina Amir का वीडियो

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई रील्स शेयर करती रहती हैं. उनकी रील्स पर मिलियनों में व्यूज आते हैं. बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग पर भी उनको रील्स बनाते हुए देखा जाता है.

अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir का एक 5 मिनट 24 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है. हालांकि वीडियो को कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन यूजर्स के बीच वीडियो की खूब चर्चा है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे वायरल घोटाले

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पैटर्न पहले भी देखा गया है, जैसे फातिमा जटोई, मैरी और उमैर जैसे नामों का इस्तेमाल कर इंटरनेट पर सनसनी फैलाने वाले अभियान.

इन अभियानों में इन्फ्लुएंसर्स से जुड़े वास्तविक लीक या सबूत नहीं होते. इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ भ्रामक इंटरनेट ट्रैफ़िक और हानिकारक सॉफ्टवेयर फैलाना होता है.

कथित वीडियो को लेकर Alina Amir ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर हो रहे दावे को लेकर Alina Amir ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके Alina Amir ने कहा "मेरा इरादा इस मामले को सार्वजनिक रूप से उठाने का नहीं था. पूरे एक सप्ताह तक मैंने चुपचाप देखा कि क्या चल रहा है. लेकिन जब मैंने 'अलीना आमिर की वीडियो लीक हो गई है' शीर्षक वाली सैकड़ों पोस्ट देखीं, तो मुझे लगा कि बोलना जरूरी है."

उन्होंने कहा कि "यह बेहद चिंताजनक है कि गलत सूचनाएं कितनी आसानी से फैलती हैं और कुछ लोग तथ्यों की पुष्टि किए बिना किसी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यदि आप कोई सामग्री अपलोड या प्रसारित करने जा रहे हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप पहले पुष्टि करें कि वह प्रामाणिक है या AI से बनाई है. गलत जानकारी फैलाने से वास्तविक नुकसान होता है."

Similar News