अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का दिल दहलाने वाला VIDEO, 46 की मौत, बोखलाया तालिबान

Pakistani Airstrikes in Afghanistan: 24 दिसंबर की रात को हुए इन हमलों में लामन सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए.;

Pakistani Airstrikes in Afghanistan
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 25 Dec 2024 3:36 PM IST

Pakistani Airstrikes in Afghanistan: क्रिसमस से पहले जब पूरी दुनिया जश्न की तैयारी में डूबा था, तभी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दिया और उसके इस हमले में 46 लोग मारे गए, जिसकी पुष्टि तालिबान ने की है. इस इस हमले से तालिबान बोखला गया है और बदले लेने की तैयारी कर रहा है. 

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और यह संख्या बढ़ने की आशंका है.

24 दिसंबर की रात को हुए हमलों में कथित तौर पर लमन सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.

हवाई हमलों में भारी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं और नुकसान की खबर है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि बचाव कार्य जारी है.

पाकिस्तान ने नहीं ली है जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने हवाई हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हमला सीमा के निकट तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था.

Similar News