अरेस्ट या किडनैप! आखिर कहां है बुशरा बीबी? शहबाज सरकार की आंखों में क्यों खटक रही इमरान खान की बीवी?

Bushra Bibi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही हैं. ऐसे में उनके लापता या किडनैप होने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Nov 2024 5:16 PM IST

Who Is Bushra Bibi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी लापता हो गई हैं.  उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने  24 नवंबर को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, जिसे 28 नवंबर को अचानक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद से बुशरा बीबी कहीं नहीं दिखाई दी हैं. 

कहा जा रहा है कि बुशरा बीबी को अरेस्ट या किडनैप कर लिया गया है. वहीं, बुशरा की बहन मरियम रिवाज वट्टू का कहना है कि बुशरा को खैबर पख्तूनख्वाह में किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि बुशरा का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. जो लोग उनके साथ थे, उनके भी फोन बंद हैं.

बुशरा बीबी कौन हैं?

बुशरा बीबी को हाल ही में तोशाखाना मामले में जमानत दी गई थी. उन्हें 9 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. वह अल कादिर ट्रस्ट में हुए भ्रष्टाचार केस में भी आरोपी हैं.  बुशरा बीबी सूफीवाद के प्रति अपने समर्पण के लिए जानी जाती है. इमरान खान उन्हें अपना आध्यात्मिक नेता कहते हैं.

इमरान से पहले इस शख्स को बुशरा ने बनाया था हमसफर

बुशरा बीबी का पूरा नाम बुशरा रियाज वट्टो है. उन्होंने इमरान से शादी के बाद अपने नाम के साथ खान जोड़ लिया. इमरान से पहले उनकी शादी खावर मेनका से हुई थी. खावर बेनजीर भुट्टो के मंत्रिमंडल में संघीय मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मेनका के बेटे हैं. बुशरा की खावर के साथ शादी से पांच बच्चे हुए. इसमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं.

बुशरा बीबी की इमरान खान से पहली मुलाकात पाकपट्टन शहर में हुई. इस शहर को बाब फरीद की दरगाह के लिए जाना जाता है. इमरान और बुशरा उनके अनुयायी हैं. बुशरा का जन्म 16 अगस्त 1964 को पंजाब के पाकपट्टन शहर में हुआ.

अक्सर बुर्के में देखी जाती हैं बुशरा बीबी

बुशरा बीबी को अक्सर बुर्के में देखा जाता है. इस दौरान उनकी सिर्फ आंखें दिखाई देती हैं. इमरान खान के साथ वह केवल मक्का और मदीना गई हैं. बुशरा पर इमरान के विरोधी जादू-टोना करने का भी आरोप लगाते हैं.

पीटीआई नेताओं पर होगी कड़ी कार्रवाई 

इमरान खान की पार्टी PTI और उसके नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया. इसे पीटीआई के इस्लामाबाद में हाल ही में किए गए विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के जवाब के रूप में लिया जा रहा है. इस बैठक में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, संघीय मंत्री, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक का मकसद संस्थानों को मजबूत करना और भविष्य में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकना है.

'अराजकतावादियों और तोड़फोड़ करने वालों की पार्टी है पीटीआई'

शहबाज शरीफ की सरकार ने पीटीआई को अराजकतावादियों और तोड़फोड़ करने वालों की पार्टी करार दिया है. उसने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर सहित पीटीआई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की योजना बनाई है. यह मामला सुरक्षाकर्मियों की हत्या और पीटीआई के मार्च के दौरान इस्लामाबाद में हुई हिंसा से संबंधित हैं.

टास्क फोर्स का गठन

इसके अलावा, गृह मंत्री मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है. यह उन लोगों की पहचान करेगी, जो हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों में कानून मंत्री आजम नजीर तरार, आर्थिक मामलों के मंत्री अहद चीमा, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और सुरक्षा विभागों के अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि इस्लामाबाद में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन 24 नवंबर को शुरू हुआ था.  पीटीआई समर्थकों ने खैबर पख्तूनख्वा से इस्लामाबाद तक मार्च किया. उनके विरोध प्रदर्शन की तीन मांगें थीं: फरवरी के आम चुनाव में पार्टी के चुराए गए जनादेश को वापस लेना, इमरान खान सहित राजनीतिक कैदियों की रिहाई और न्यायिक नियुक्तियों पर सरकार को नियंत्रण देने वाले 'संवैधानिक संशोधन' को वापस लेना.

Similar News