पॉवरफुल नेता बन रहीं इमरान खान की बीवी बुशरा, क्या शाहबाज सरकार को गिराने में होंगी कामयाब?
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने इसे केवल इमरान खान की नहीं, बल्कि पूरे देश की लड़ाई बताया. बुशरा बीबी ने कहा कि जब तक इमरान खान रिहा नहीं हो जाते, विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी अंतिम सांस तक इस संघर्ष को जारी रखने की अपील की.;
पाकिस्तान में इन दिनों अशांति का माहौल है. लोग जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद के रेड ज़ोन में स्थित डी-चौक पर पहुंचने वाले इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. यह इलाका सरकारी इमारतों के लिए जाना जाता है.
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि रेड ज़ोन में सेना तैनात की गई है, जो अनुच्छेद 245 के तहत हुआ. अब तक 4,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन झड़पों में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 4 पाकिस्तानी रेंजर शामिल हैं. अभी इस प्रदर्शन को बुशरा बीबी लीड कर रही हैं.
गृह मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों को राजधानी के बाहरी इलाके संगजानी में प्रदर्शन की जगह दी थी, जिसे इमरान खान ने स्वीकार भी किया. लेकिन, उनके नेतृत्व में किसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. नकवी ने कहा कि डी-चौक पर प्रदर्शन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा.
बुशरा बीबी ने किया प्रदर्शनकारियों का समर्थन
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने इसे केवल इमरान खान की नहीं, बल्कि पूरे देश की लड़ाई बताया. बुशरा बीबी ने कहा कि जब तक इमरान खान रिहा नहीं हो जाते, विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी अंतिम सांस तक इस संघर्ष को जारी रखने की अपील की.
दबाव में शाहबाज सरकार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पत्नी बुशरा बीबी अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर आई हैं. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में बुशरा बीबी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक इमरान खान की रिहाई नहीं होती, यह आंदोलन जारी रहेगा. बुशरा बीबी के इस कदम से पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल मच गई है और सरकार दबाव में है. उनके प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान में लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. PTI ने अपनी सरकार विरोधी इस रैली को 'फाइनल कॉल' नाम दिया है.
गोली मारने के दिए गए आदेश
उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाक सेना को बुलाया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों द्वारा रेंजर्स और पुलिसकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
सेना और इमरान के बीच सुलह कराए UAE: ISI
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चाहती है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सेना और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता करे. सेना ने यूएई से उनके और इमरान खान के बीच सुलह कराने के लिए संपर्क किया. हालांकि, पहले यूएई ने सेना प्रमुख के खिलाफ जनता में बढ़ते असंतोष के कारण इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.