पाकिस्तान में मारे गए एयरफोर्स अफसर की बीवी का भारतीय अधिकारी के साथ संबंध! सोशल में पाक एक्ट्रेस नीलम मुनीर को लेकर मचा बवाल
पाकिस्तान एयरफोर्स अफसर उस्मान यूसुफ की मौत के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि उनकी पत्नी का भारतीय डिप्लोमैट सुमन सिंह से संबंध था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वायरल पोस्ट में एक्ट्रेस नीलम मुनीर की फोटो गलत तरीके से इस्तेमाल की गई, जबकि पाकिस्तानी अथॉरिटीज़ ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.;
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक नई अफवाह ने जोर पकड़ा है. दावा किया जा रहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए पाकिस्तान एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ की पत्नी को भारतीय राजनयिक सुमन सिंह के साथ प्रेम संबंध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया में पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीलम मुनीर की फोटो शेयर की जा रही है जिसे उसमान यूसुफ की पत्नी बताया जा रहा है.
हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न ही किसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट ने यह साबित किया है कि कोई भारतीय राजनयिक किसी ऐसे मामले में शामिल है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और दावे पूरी तरह झूठ पर आधारित हैं.
वायरल पोस्ट का दावा और वास्तविकता
सोशल मीडिया यूजर 'Hindutva Knight' ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि, 'स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ भोलारी एयर बेस पर तैनात थे. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराया गया. उनकी पत्नी को कथित तौर पर भारतीय राजनयिक सुमन सिंह के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुमन सिंह को 72 घंटे में भारत भेज दिया जाएगा.'
इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि उस्मान यूसुफ की पत्नी भारतीय राजनयिक सुमन सिंह के साथ संबंध रखती थीं और उन्हें अब जेल में रखा गया है. वायरल तस्वीर में दिखाई गई महिला वास्तव में पाकिस्तान की अभिनेत्री नीलम मुनीर हैं, न कि उस्मान यूसुफ की पत्नी.
भारतीय राजनयिक सुमन सिंह का नाम सूची में नहीं
भारतीय उच्चायोग, इस्लामाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करने पर पता चला कि 'सुमन सिंह' नाम का कोई राजनयिक पाकिस्तान में तैनात नहीं है. वर्तमान अधिकारी हैं- चार्ज़ डीफेर्स: श्रीमती गीतिका श्रीवास्तव, काउंसलर: श्रीमती हैप्पी गुप्ता, श्री नितेश कुमार, श्रीमती दीप्ति झरवाल, श्री मुकेश कुमार सोनी, इससे स्पष्ट होता है कि वायरल दावा पूरी तरह झूठ और अफवाह है.
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के नुकसान
पाकिस्तानी अधिकारियों ने मई 2025 के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हुए नुकसान को स्वीकार किया. भोलारी एयरबेस पर भारत की हवाई कार्रवाई में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ शहीद हुए. इस हमले में कई अन्य पाकिस्तानी सैनिक भी घायल हुए. पाकिस्तान ने उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया. हमले में नुकसान भोलारी, शॉर्कोट, जेकबाबाद, सरगोधा और नूर खान एयरबेस पर भी हुआ.
इस दावे के बाद अब सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह फेक खबर है. Kranti Kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि, FAKE ALERT NEWS कुछ लोग पाकिस्तान की एक्ट्रेस नीलम मुनीर की तस्वीर लगाकर अवैध संबंध की झूठी कहानी फैला रहे हैं. सच्चाई यह है नीलम मुनीर का किसी एयरफोर्स अफ़सर या किसी Operation से कोई संबंध नहीं है. मेरा साफ कहना है किसी भी महिला को इस तरह बदनाम करना गलत है. चाहे वह पाकिस्तान की हो या भारत की या किसी भी जाति धर्म की हो. महिलाओं की इज़्ज़त पर छींटाकशी करना सिर्फ़ गंदी सोच नही, नामर्दी की निशानी है. आदरणीय मित्रों, झूठ फैलाने वाली पोस्ट शेयर मत करें.
(डिसक्लेमर- इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है पोस्ट के मुताबिक है.)