शादी की पहली रात 20 मर्दों के साथ... OnlyFans क्वीन की 'सुहागरात क्लिप' से बवाल, खुद किया खुलासा

ओनलीफैंस स्टार टिफ़नी विस्कॉन्सिन अपने तलाक के लिए एक ऐसी वीडियो को जिम्मेदार ठहराया, जिसे उनके पति ने बाद में देखा. इस वीडियो में 20 पुरुष थे, जिसके बारे में उनका दावा है कि वे उनके साथ सो चुकी हैं.;

( Image Source:  Instagram- @wisco.tiff )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 July 2025 6:08 PM IST

सोचिए, आपकी शादी की पहली रात और अचानक ऐसा कुछ हो जाए जिसके कारण आपका तलाक हो जाए.  यही हुआ टिफ़नी विस्कॉन्सिन के साथ जो OnlyFans की कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया की जानी-मानी शख्सियत और विवादों की 'क्वीन' मानी जाती हैं.

उन्होंने अपने पति से अलग होने की वजह को एक ऐसे वीडियो में दिखाया, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. 35 साल की टिफनी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शुरुआत दुल्हन बनी टिफ़नी से होती है, जो कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही है. इस वीडियो में टिफनी ने बताया कि वह शादी वाले दिन 20 मर्दों के साथ सोई थी.

शादी की रात 20 अजनबी मर्द

इसके बाद फिर कट होता है. वह कार में रो रही होती है. आखिर में जो दिखता है, उसने सभी को चौंका दिया. 20 अजनबी पुरुष, जिनके चेहरे नहीं दिखते, लेकिन वे सीढ़ियों से चढ़ते हुए नजर आते हैं. और ये सब उनकी शादी की रात हुआ. उसके पति को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. वीडियो ने इंटरनेट पर आग की तरह फैलकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. क्या ये कोई मजाक था? या कुछ और?

पति ने देखा वीडियो, और टूट गया रिश्ता

टिफनी के अनुसार, उनके रिश्ते का अंत तब हुआ जब उनके पति ने वही वीडियो देख लिया. कई लोगों ने शुरू में सोचा ये शायद मजाक या ड्रामा हो सकता है, लेकिन टिफ़नी के आंसू भरे चेहरे और कैप्शन ने सबको चुप करा दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'सबसे कठिन घड़ी जिससे मैं गुजरी हूं.'

फॉलोअर्स बोले-ये टिफ़नी स्टाइल है

जो लोग टिफनी को फॉलो करते हैं, उनके लिए ये कोई नई बात नहीं थी. हाल ही में एक वीडियो में वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ भी नजर आईं जिसे वह अपना 70 साल का बॉयफ्रेंड कहती हैं. लेकिन सवाल बना रहा, क्या यह सब सच है या सिर्फ कंटेंट?

कैसे टिफनी बनी अडल्ट स्टार?

टिफ़नी की कहानी 2020 के लॉकडाउन से शुरू होती है, जब वह एक हाउस वाइफ थीं और अपनी तब की शादी से थकी हुई महसूस कर रही थीं. इसी दौरान उनकी बहन ने उन्हें OnlyFans के बारे में बताया. एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे टिफनी पहले सिर्फ सेलिब्रिटीज़ के लिए समझती थीं, लेकिन जल्द ही, उन्होंने वही रास्ता चुना और शुरू हो गई उनकी विवादों भरी और आज़ाद ज़िंदगी की शुरुआत.

5 हजार मर्दों के साथ सोने का टारगेट

अब टिफनी ने ओनलीफैंस क्रिएटर्स के बीच कॉम्पिटिटिव सेक्स के बढ़ते ट्रेंड के बीच एक नया टारगेट सेट किया है. उन्होंने मई में घोषणा की थी कि वह एक हफ़्ते के भीतर 5,000 पुरुषों के साथ सोने की कोशिश करने का प्लान बना रही हैं. 

Similar News