एक रात में 1057 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाली OnlyFans स्टार Bonnie Blue इस मामले में पहुंची सलाखों के पीछे! पुलिस ने बताई ये वजह

एक रात में 1057 मर्दों के साथ संबंध बनाने का दावा कर सुर्खियों में आई OnlyFans स्टार बॉनी ब्लू इंडोनेशिया के बाली में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और फैलाने के आरोप में गिरफ्तार हो गई हैं. 26 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल पर इंडोनेशिया के कड़े अश्लीलता कानूनों के तहत 15 साल की जेल और भारी जुर्माने का खतरा है. पुलिस ने उनके “BangBus” टूर से जुड़ा सामान, कैमरे और कंटेंट रिकॉर्डिंग मटीरियल जब्त किए हैं. ब्लू का पासपोर्ट भी सीज कर दिया गया है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Dec 2025 5:02 PM IST

इंडोनेशिया के बाली में बीते हफ्ते मशहूर OnlyFans क्रिएटर Bonnie Blue को अश्लील कंटेंट बनाने और फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुस्लिम-बहुल देश के कड़े नैतिकता कानूनों के तहत उन पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. इसी मामले में 17 पुरुष पर्यटकों, जिनमें 15 ऑस्ट्रेलियन भी शामिल थे, इसके साथ ही Bonnie Blue को भी पकड़ा गया, हालांकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आरोप साबित होते हैं तो Bonnie को 15 साल तक की जेल और 6 बिलियन रुपिया (लगभग 5.4 लाख डॉलर) तक का भारी जुर्माना झेलना पड़ सकता है. हालांकि माना जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई के बजाय उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है.

कौन है Bonnie Blue और क्यों है इतनी चर्चाओं में?

26 साल की ब्रिटिश नागरिक Bonnie Blue, जिनका असली नाम Tia Billinger है, इस साल तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. यह संख्या 2004 में Lisa Sparxxx द्वारा बनाए गए 919 पुरुषों के रिकॉर्ड से भी अधिक बताई गई थी.

Bali में क्या किया Bonnie ने?

इंडोनेशियाई पुलिस के मुताबिक Blue 'BangBus Tour' नाम से एक अभियान चला रही थीं, जिसमें वह ‘स्कूलीज़’ के दौरान युवा ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों के साथ अश्लील कंटेंट फिल्मा रही थीं. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम में 19 से 40 साल के उम्र के कम से कम 17 पुरुष शामिल थे, जिनमें ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे.

सोशल मीडिया पर Blue ने Bali जाने से पहले लिखा था कि हे बॉयज़… जो स्कूलीज़ जा रहे हैं और जो अभी-अभी लीगल हुए हैं, मैं आपसे मिलने के लिए बेताब हूं और मैं बाली में हूँ, तो आप समझ ही गए होंगे इसका क्या मतलब है.'

स्थानीय लोगों की शिकायत और पुलिस छापेमारी

Bali प्रशासन को कई शिकायतें मिलीं कि Bonnie Blue ने एक बस किराए पर लेकर "Schoolies Week" के दौरान अलग-अलग जगह जाकर अश्लील वीडियो शूट किए. पुलिस ने उनके पास से कैमरे, कॉन्डम और "Bonnie Blue's BangBus" ब्रांडेड वाहन समेत कई उपकरण जब्त किए. उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें हिरासत में रखा जाएगा.

क्या Bonnie Blue को जेल होगी या होगी देश से बाहर?

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी गिरफ्तारी गंभीर है, लेकिन इंडोनेशिया का इतिहास बताता है कि विदेशी नागरिकों को ऐसे मामलों में अक्सर डिपोर्ट कर दिया जाता है. बाली के वकील Krist Andi Ricardo Turnip ने कहा कि 'अगर यह साबित हो जाए कि इंडोनेशिया में अश्लील सामग्री का निर्माण, प्रदर्शन या वितरण किया गया है, तो आरोपी को 12 साल तक की कैद की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है.

जकार्ता के कानूनी विशेषज्ञ Philo Dellano ने भी माना कि मामला जेल से ज्यादा डिपोर्टेशन की दिशा में बढ़ रहा है, 'उसे पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है, जिसका मतलब है कि वे उसके खिलाफ मुकदमा आगे बढ़ा सकते हैं… लेकिन यदि किसी ‘अदृश्य हाथ’ की ओर से अनुरोध होता है, तो उसे देश से निर्वासित भी किया जा सकता है.”

क्या आगे और कार्रवाई होगी?

अभी तक इंडोनेशियाई पुलिस ने Bonnie की मौजूदा स्थिति पर कोई नई जानकारी जारी नहीं की है. लेकिन मामला अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुका है, खासकर इसलिए क्योंकि बाली जैसे पर्यटन स्थल पर ऐसा मामला बेहद दुर्लभ माना जाता है.

Similar News