कभी ग्रोसरी स्टोर, और अब बाइबल पर किया सू सू, इस OnlyFans मॉडल की हरकतें ऐसी कि...

अब फिर से OnlyFans मॉडल केली टेडफोर्ड के खिलाफ आरोप लगे हैं कि उन्होंने होटल की चीजों को नुकसान पहुंचाया और शर्मनाक हरकत की. इस घटना के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा तेज हो गई है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 April 2025 3:22 PM IST

अमेरिका के न्यू हैम्पशायर राज्य में एक होटल में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. होटल के एक कमरे में साफ-सफाई के दौरान स्टाफ को कई चीजें टूटी-फूटी और बिखरी हुई मिलीं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कमरे में मौजूद चीजों जिनमें एक बाइबल भी थी. इस पर किसी ने पेशाब किया था.

जांच में पता चला कि यह कमरा केली टेडफोर्ड नाम की महिला ने बुक किया था. केली एक OnlyFans कंटेंट क्रिएटर हैं और पहले भी विवादों में रह चुकी हैं. कुछ समय पहले उन पर एक किराने की दुकान में रखे सामान पर पेशाब करने का आरोप लगा था. उस घटना के बाद भी उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

फर्श पर किया मल

अधिकारियों का कहना है कि केली ने न सिर्फ होटल के कमरे में मौजूद चीजों पर पेशाब किया, बल्कि फर्श पर पॉटी भी की थी. यही नहीं, उसने पॉटी को टॉयलेट की टंकी में छिपाने की कोशिश की, ताकि कोई जल्दी पकड़ न पाए. इन हरकतों की वजह से अब उस पर पांच अलग-अलग आरोप लगे हैं. ये जानकारी द स्मोकिंग गन नाम की वेबसाइट से सामने आई है.

खुद बनाया था यूरीन करने का वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, केली ने न्यू हैम्पशायर के कीन शहर में मौजूद Monadnock Food Co-op नाम के सुपरमार्केट में कई चीजों पर पेशाब किया और इस पूरी हरकत का वीडियो भी खुद ही बनाया.

हुआ था लाखों का नुकसान

इस काम की वजह से दुकान को लगभग 1.25 लाख रुपये की कीमत के सामान को फेंकना पड़ा, क्योंकि वे अब साफ-सफाई के लायक नहीं बचे थे. स्टोर को काफी नुकसान हुआ और सफाई पर भी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी.

Similar News