'अभी तो इस चू**ये को 6 ही महीने हुए हैं', अमेरिकी एक्‍सपर्ट ने ट्रंप को कह दिया Chu*ya, यूजर्स बोले - ग्‍लोबल हो गई यह गाली

अमेरिकी पॉलिटिकल साइंटिस्ट कैरोल क्रिस्टीन फेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को “चू**या” कह दिया. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'अभी तो इस चू**ये को छह ही महीने हुए हैं और हमें चार साल झेलने हैं. फेयर की यह टिप्पणी देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई और यूज़र्स ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दीं. कई लोगों ने लिखा कि यह गाली अब ग्लोबल हो चुकी है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Aug 2025 11:59 AM IST

अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक कैरल क्रिस्टीन फेयर (Carol Christine Fair) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'चू*या' कहकर संबोधित किया. यह बयान उन्होंने पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश पत्रकार मुईद पिरजादा (Moeed Pirzada) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिया. जैसे ही यह शब्द उनके मुंह से निकला, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन सामने आने लगे हैं.

इस इंटरव्यू में ट्रंप प्रशासन और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा चल रही थी. फेयर ने जहां अमेरिका की नौकरशाही के भारत-नीति को लेकर दिए गए प्रयासों की सराहना की, वहीं ट्रंप और उनकी प्रशासनिक टीम पर जमकर निशाना साधा.

क्या कहा कैरल क्रिस्टीन फेयर ने?

इंटरव्यू के दौरान पिरजादा ने पूछा कि क्या अमेरिका ने चीन के खिलाफ भारत को बैलेंसिंग पार्टनर मानना छोड़ दिया है? इस पर फेयर ने कहा कि 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि अमेरिका इससे आगे बढ़ गया है… दुर्भाग्यवश, ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अधिक विशेषज्ञ नहीं हैं. मेरे भीतर का आशावादी मानता है कि नौकरशाही इसे संभाले रखेगी, लेकिन मेरे भीतर का निराशावादी कहता है कि यह तो सिर्फ छह महीने हुए हैं और हमारे पास अभी चार साल और हैं… इस… इस… चू*या के. उनके इस बयान को सुनकर पिरजादा पहले तो सामान्य दिखे लेकिन तुरंत ही हंसी रोक नहीं पाए.

चु*या वाले वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

वीडियो वायरल होते ही ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया. एक यूज़र ने लिखा कि आख़िरकार किसी ने ट्रंप को उनके आधिकारिक पदनाम से संबोधित किया. दूसरे ने लिखा, "ये तो बहुत ही मज़ेदार था. वहीं एक और ने मजाक में कहा, 'जल्द ही इसे अंग्रेज़ी शब्दकोश में शामिल किया जाएगा. किसी ने इसे "अगर किसी इंसान को सीधा-सीधा परिभाषित करना मुश्किल हो, तो हिंदी में कुछ बेहद सुंदर और गहरे शब्द हैं जो उनका कोई दूसरा नहीं या जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, हां, बिल्कुल! क्रिस्टीन फेयर ने इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को 'चू**या” कह दिया और मज़ेदार बात ये रही कि उन्होंने इस शब्द को कई बार दोहराया भी. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं . अब ये गाली ग्लोबल हो गई है' और दुनिया भर के यूज़र्स इस पर ठहाके लगा रहे हैं.

ट्रंप पर क्रिस्टीन फेयर के निशाने

फेयर ने अपने बयान में ट्रंप प्रशासन की नीतियों और अनुभवहीन अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे विशेषज्ञता की कमी से जूझते हैं और यही अमेरिका की विदेशी नीति के लिए चुनौती है. उनका कहना था कि 'यह नौकरशाही है जिसने पिछले 25 वर्षों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का काम किया है.

Similar News