अब कोई नहीं होगा हमास का मुखिया! सत्तारूढ़ समिति करेगी नेतृत्व, याह्या सिनवार की मौत के बाद लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक याह्या सिनवार की जगह अब किसी और नेता को नहीं दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि दोहा स्थित 5 सदस्यीय सत्तारूढ़ समिति हमास का नेतृत्व करेगी. समिति ही संगठन का पूरा कार्यभार संभालेगी और फैसले लेगी. यह समिति का गठन पहले तेहरान में राजनीतिक नेता इस्माइल हनीया की हत्या के बाद किया गया था.;

( Image Source:  Credit- @elly_bar )

Hamas Chief: हाल ही में इजरायल ने गाजा में हमला किया था. इस दौरान इजरायली सुरक्षा बलों ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया था. उनकी मृत्यु के बाद हमास का अगला मुखिया कौन होगा इसकी पर चर्चा तेज हो गई हैं. अब कहा जा रहा है कोई नया चीफ नहीं बनाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक याह्या सिनवार की जगह अब किसी और नेता को नहीं दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि दोहा स्थित 5 सदस्यीय सत्तारूढ़ समिति हमास का नेतृत्व करेगी. समिति ही संगठन का पूरा कार्यभार संभालेगी और फैसले लेगी.

चुनाव तक करेगी नेतृत्व

हमास के नए चीफ के लिए मार्च में चुनाव होंगे. तब तक के लिए संगठन पर समिति शासन करेगी. यह समिति का गठन पहले तेहरान में राजनीतिक नेता इस्माइल हनीया की हत्या के बाद किया गया था. फिलीस्तीनी समूह के एक व्यक्ति ने नए चीफ को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "हमास नेतृत्व का दृष्टिकोण दिवंगत प्रमुख, शहीद याह्या सिनवार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति तब तक नहीं करने का है, जब तक कि मार्च में होने वाले उनके अगले चुनाव, यदि परिस्थितियां अनुमति दें."

समिति में कौन-कौन हैं शामिल?

पांच सदस्यीय समिति में गाजा का प्रतिनिधित्व करने वाले खलील अल-हया, पश्चिमी तट के लिए जहीर जबरीन, प्रवासी समुदाय के लिए खालिद मशाल और हमास की शूरा सलाहकार परिषद के प्रमुख मोहम्मद दरवेश शामिल हैं. आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से राजनीतिक ब्यूरो के सचिव की पहचान गुप्त रखी गई है.

इजरायल कर रहा अटैक

पूर्व हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से संगठन बौखलाया हुआ है.इजरायल गाजा में लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है. एक बार फिर गाजा में हमले किए. जिसमें 87 लोग मारे गए या लापता हैं. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेत लहिया शहर पर हुए हमलों में 40 लोग घायल हुए हैं.

इजरायली हमले में याह्या सिनवार की मौत?

याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि इजरायल ने 17 अक्तूबर को की थी. सिनवार इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. वहीं सनवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इसकी मौत सिर पर गोली लगने से पहले हुई थी. इससे पहले उसे गंभीर चोटें भी लगी थीं. डॉक्टर ने बताया सिनवार की डीएनए पहचान के लिए इजरायली सेना ने उसकी उंगली काट दी थी.

Similar News